राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज मनाई जाएगी हरियाली तीज...जानें शुभ मुहूर्त - राजस्थान की खबर

सावन हरियाली तीज का पर्व आज 23 जुलाई को मनाया जाएगा. महिलाओं के लिए इस पर्व का बड़ा महत्व है. हिंदी पंचांग के अनुसार हरियाली तीज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस दिन मां पार्वती का भगवान शिव से पुनर्मिलन हुआ था इसलिए नव विवाहिताएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं.

hariyali teej vrat, हरियाली तीज
आज मनाई जाएगी हरियाली तीज

By

Published : Jul 23, 2020, 4:18 AM IST

जयपुर. राजस्थान के उल्लासमय लोक सांस्कृतिक पर्व तीज गुरुवार यानि की आज मनाई जाएगी. हिंदी पंचांग के अनुसार हरियाली तीज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस दिन मां पार्वती का भगवान शिव से पुनर्मिलन हुआ था इसलिए नव विवाहिताएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और माता पार्वती और भगवान शिव की विधि पूर्वक आराधना करती है.

आज मनाई जाएगी हरियाली तीज
ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार इस वर्ष हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 जुलाई गुरुवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1:30 मिनट तक रहेगा. इसी बीच अभिजीत मुहूर्त 23 जुलाई गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 12:55 मिनट तक होगा.

ये भी पढ़ें:Special : गुलाबी नगरी के 'लहरिया' के बिना फीका है सावन का 'तीज'

इसी प्रकार अमृत काल दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से 5 बजे तक रहेगा. वहीं विजय मुहूर्त दोपहर 2:45 मिनट से 3.40 मिनट तक होगा. बता दे कि, गुरुवार को ही दोपहर 2:10 मिनट से दोपहर 3:52 मिनट तक राहुकाल रहेगा. हालांकि शिव शक्ति की पूजा में राहुकाल का दोष नहीं माना जाता है.

ये भी पढ़ें:व्यापारियों से ठगी करने वाले बदमाशों का अब तक पुलिस नहीं जुटा सकी सुराग...

लोक पर्व तीज पर सोलह श्रृंगार में नव विवाहिताएं शुभ मुहूर्त में व्रत रखती है और माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ की पूजा करती हैं. आज के दिन सुहागिन महिलाएं स्नानादि से निवृत्त होकर मायके से आए हुए नए कपड़े पहनती है. पंडित के अनुसार पूजा के शुभ मुहूर्त में एक चौकी पर माता पार्वती, भगवान शिव के साथ गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए. फिर माता पार्वती को सोलह श्रंगार की सामग्री लहरिया, आभूषण, अक्षत धूप दीप आदि अर्पित करें, फिर भगवान भोलेनाथ को भांग, धतूरा, अक्षत, बेलपत्र, श्वेत फूल, वस्त्र चढ़ाकर प्रथम पूजनीय भगवान गणेश जी की पूजा करें. इसके बाद हरियाली तीज की कथा सुन भगवान शिव और माता पार्वती की आरती कर पति के दीर्घायु की कामना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details