राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सभी की निगाहें - etv bharat news

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टुडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सभी की निगाहें...

today-big-news, आज की बड़ी सुर्खियां
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Jul 18, 2020, 7:02 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 7:12 AM IST

  • राजस्थान में सियासी घमासान जारी, जांच आगे बढ़ाएगी एसओजी
    राजस्थान में सियासी घमासान जारी, जांच आगे बढ़ाएगी एसओजी

वायरल ऑडियो प्रकरण में FIR दर्ज होने के बाद राजस्थान एसओजी-एटीएस और एसीबी आज जांच आगे बढ़ाएगी. प्रकरण में वॉइस टेस्ट के लिए एसओजी कोर्ट से प्रमिशन मांग सकती है.

बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें
  • वायरल ऑडियो प्रकरण : संजय जैन को कोर्ट में पेश कर सकती है एसओजी
    वायरल ऑडियो प्रकरण : संजय जैन को कोर्ट में पेश कर सकती है एसओजी

एसओजी ने वायरल ऑडियो प्रकरण में आरोपी संजय जैन को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जा सकता है.

  • SOG की टीम ने मानेसर में डाला डेरा, विधायक भंवरलाल की तलाश में होगी होटलों में छानबीन
    SOG की टीम ने मानेसर में डाला डेरा, भंवरलाल की तलाश में होगी होटलों में छानबीन

ऑडियो टेप प्रकरण में विधायकों से पूछताछ के लिए मानेसर गई एसओजी की टीम अभी वहीं डटी है. सूत्रों के मुताबिक प्रकरण में मुख्य नामजद आरोपी विधायक भंवरलाल शर्मा की तलाश में कई होटलों की छानबीन कर सकती है एसओजी.

  • राजस्थान में फिर मानसून सक्रिय, कई इलाकों में भारी बारिश के आसार
    राजस्थान में फिर मानसून सक्रिय, कई इलाकों में भारी बारिश के आसार

राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है. शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अमरनाथ में दौरे पर रहेंगे
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अमर नाथ दौरा पर रहेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अमर नाथ पहुंचेगे. रक्षामंत्री यहां पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए मंदिर परिसर में जाएंगे. इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार की सुबह लेह दौरे पर पहुंचे थे.

  • राम मंदिर निर्माण शुरू करने को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक आज
    राम मंदिर निर्माण शुरू करने को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक आज

राम मंदिर निर्माण शुरू करने को लेकर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक आज, बैठक में तय होगी तारीख

  • बिहार: आज से शुरू होगी जेडीयू की मैराथन वर्चुवल रैली
    बिहार: आज से शुरू होगी जेडीयू की मैराथन वर्चुवल रैली

बिहार में आज से जेडीयू की मैराथन वर्चुवल रैली शुरू होगी. इस रैली में लगभग 18 से 20 लाख लोगों को जोड़ने की योजना है

  • आज 38वां जन्मदिन मनाएंगी बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा
    आज 38वां जन्मदिन मनाएंगी बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड में देसी गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आज 18 जुलाई को अपना 38वां जन्मदिन मनाएंगी. प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का परचम लहराया है और आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है। प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई, 1982 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था.

  • नेल्सन मंडेला का आज जन्मदिन
    नेल्सन मंडेला का आज जन्मदिन

नेल्सन मंडेला का जन्म 18 जुलाई, 1918 को दक्षिण अफ्रीका के डरबन में हुआ था. उनके और भारत देश के राष्ट्रपिता के बीच अनेकों समानताएं थीं. वे गांधी जी से इतने अधिक प्रभावित थे कि उन्होंने उन्हें और गांधी की विचारधारा से सामंजस्य बनानेवाली समिति को दक्षिण अफ्रीका की जीत का श्रेय दिया था.

  • उत्तराखंड के चार जिलों में आज से लॉकडाउन
    उत्तराखंड के चार जिलों में आज से लॉकडाउन

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. शनिवार और रविवार को राज्य के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में लॉकडाउन रहेगा.

Last Updated : Jul 18, 2020, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details