- राजस्थान में सियासी संकट बरकरार, कांग्रेस विधायक आज भी रहेंगे होटल में बंद राजस्थान में सियासी संकट बरकरार, कांग्रेस विधायक आज भी रहेंगे होटल में बंद
प्रदेश में सकंट की स्थिति से निबटने के लिए कांग्रेस हर प्रयास कर रही है. इसके लिए विधायकों को पांच सितारा होटल में ठहराया गया है. आज भी विधायक उसी होटल में रहेंगे.
- स्पीकर के नोटिस के खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं सचिन पायलट स्पीकर के नोटिस के खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं सचिन पायलट
स्पीकर सीपी जोशी की ओर से सचिन पायलट कैंप के 19 विधायकों दिए गए नोटिस के खिलाफ सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक कोर्ट का रुख कर सकते हैं. वहीं पायलट कैंप की रणनीति पर भी रहेगी नजर.
- 'जल शक्ति मिशन' क्रियान्वयन को लेकर बैठक 'जल शक्ति मिशन' क्रियान्वयन को लेकर बैठक
मुख्यसचिव की अध्यक्षता में आज 'केंद्रीय जल शक्ति मिशन' के क्रियान्वयन को लेकर अहम बैठक होगी. यह बैठक गुरुवार की दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
- प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार इलाकों में भारी बारिश के आसार
राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.
- दो दिन के लद्दाख दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री, सेना ने शुरू की तैयारी लद्दाख दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस हफ्ते की 17 और 18 जुलाई को लेह और लद्दाख का दौरा करेंगे. इससे पहले आज रक्षा मंत्री के दौरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं. रक्षा मंत्री बॉर्डर इलाकों का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे.
- बिहार में आज से 31 जुलाई तक लॉकडाउन बिहार में आज से 31 जुलाई तक लॉकडाउन