जयपुर. प्रदेश में स्कूलों और गांव को तंबाकू फ्री करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर चिकित्सा विभाग की ओर से तंबाकू मुक्त युवा अभियान की शुरूआत की गई. जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 60 दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत की रूपरेखा तैयार करते हुए सभी जिले और ब्लॉक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए.
तंबाकू मुक्त युवा अभियान की शुरुआत कराते हुए एसीएस शुभ्रा सिंह ने कहा कि प्रदेश में इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू करना होगा. ताकि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएं. इसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए. खास तौर पर स्कूल, मेडिकल एजुकेशन और पंचायती राज संस्थाओं का योगदान होना चाहिए. हर एक व्यक्ति को इससे जोड़ना चाहिए ताकि ये अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम तक सीमित नहीं रह जाए. उन्होंने कहा कि तंबाकू मुक्त युवा को लेकर जो भी नवाचार हो सकते हैं, वो जरूर करना चाहिए. वहीं एनएचएम मिशन निदेशक जितेन्द्र सोनी ने कहा कि तंबाकू मुक्त को लेकर ग्राम सभाओं में संकल्प लिए जाने चाहिए. चालान में सख्ती होनी चाहिए. इसका मकसद ये नहीं कि सरकार इससे राजस्व हासिल कर रही हैं. बल्कि लोगों में जागरूकता उद्देश्य है.
पढ़ेंःकटेगा E चालान, स्कूल-कॉलेज में तंबाकू-गुटखा खाते पकड़े जाने पर