राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस के समय में होगा बदलाव - जयपुर

रेलवे प्रशासन की ओर से दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया जा रहा है. समय में यह बदलाव जुलाई महीने से देखने को मिलेगा.

दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस का बदलेगा शेड्यूल

By

Published : May 15, 2019, 11:59 PM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया जा रहा है. समय में यह बदलाव जुलाई से देखने को मिलेगा. दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ यह बदलाव कुछ इस प्रकार का होगा. ट्रेन 21 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी जो कि अगले दिन 8 बजकर 35 मिनट पर जोधपुर पहुंचेगी.

दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस का बदलेगा शेड्यूल

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस के समय में 1 जुलाई 2019 से परिवर्तन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 22482 दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर एक्सप्रेस का 1 जुलाई से समय में परिवर्तन किया जा रहा है.

यह रेल सेवा दिल्ली सराय रोहिल्ला से परिवर्तित समय 21:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 8:35 बजे जोधपुर पहुंचेगी. वहीं वर्तमान में दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस का समय दिल्ली से 23:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:00 बजे जोधपुर पहुंचती है.

यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होकर दिल्ली कैंट, गुड़गांव होते हुए रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, डीडवाना, छोटी खाटू और मेड़ता रोड होते हुए जोधपुर पहुंचती है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस एक्सप्रेस ट्रेन के समय में परिवर्तन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details