जयपुर. राजधानी मेंपुलिस-प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. जयपुर शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मंगलवार को 22 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है और अब तक कुल 18,255 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. इनसे करीब 1.65 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
जयपुर शहर में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 56,435 कार्रवाई की गई है, जिनसे 76.54 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया है. सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 13,868 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 27,73,600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा थूकने पर अब तक 74 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14,800 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा शराब का सेवन करने पर अब तक 42 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 21,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.
पढ़ें:Corona Update: जयपुर से आगे निकला जोधपुर, 635 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 25,571
राजधानी जयपुर के 50 थाना इलाकों के करीब 235 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. जयपुर शहर में लॉकडाउन की पालना के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेट्स लगाकर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है. अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.