जयपुर. राजधानी के दुर्गापुरा क्षेत्र के एक होटल में अवैध पानी के कनेक्शन का मामला सामने आया है. जहां होटल मालिक ने अवैध कनेक्शन लेकर पाइप पर पक्का फर्श बनवा लिया और टाइलें लगा दी. लेकिन लीकेज होने पर जलदाय विभाग को अवैध कनेक्शन के बारे में पता चल गया. वहीं, मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने होटल मालिक को नोटिस जारी किया. जिसके बाद होटल मालिक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए जुर्माना भर दिया.
अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि जलदाय विभाग के हिम्मतनगर चौकी के कनिष्ठ अभियंता राज सिंह रेपसवाल को दुर्गापुरा से मानसरोवर रोड पर लीकेज रिपेयरिंग कार्य के दौरान एक होटल में अवैध कनेक्शन का पता चला. जानकारी के अनुसार होटल संचालक ने 80 एमएम एसी पाइप के बीच में टैंकर वाला पाइप लगा लिया और दो अवैध कनेक्शन भी कर लिए. इसके बाद लाइन के ऊपर पक्का फर्श बनाकर टाइलें भी लगा ली.