जयपुर.प्रदेश भर में शनिवार को कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मनाई जाएगी. इस बार कोरोना के चलते सामूहिक रूप से बकरीद नहीं मनाई जाएगी, प्रदेशभर के सभी धार्मिक स्थल भी बंद हैं. ऐसे में लोग अपने घरों में ही ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करेंगे.
मुस्लिम धर्म गुरुओं की ओर से भी लोगों से अपील की गई है कि ईद-उल-अजहा का त्योहार अपने घरों में मनाएं और सरकार की गाइडलाइंस की पालना करें. अपने घर में ही नमाज अदा करें और परिवार के साथ ईद की खुशियां बांटे. इस बार जयपुर शहर की बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा नहीं होगी. बकरीद के त्योहार पर जयपुर में पुलिस की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
पढ़ें:विधायक खरीद-फरोख्त का मामलाः अदालत ने आरोपी संजय जैन के बयान दर्ज कर पत्रावली को भेजा CMM कोर्ट
वहीं, ईद-उल-अजहा के त्योहार को देखते हुए जयपुर में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जा रहा है. जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही आरएसी और एसटीएफ के जवानों को भी तैनात किया जाएगा. इसके अलावा क्षेत्रीय थाना पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. जयपुर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी, जिससे किसी तरह से कोई अप्रिय घटना ना हो सके. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. हालांकि, पुलिस ने पहले ही इस तरह के कई लोगों को पाबंद भी किया है. पुलिस के आला अधिकारी भी ईद-उल-अजहा के त्योहार पर मॉनिटरिंग करेंगे. संवेदनशील इलाकों में पुलिस की ओर से गश्त की जाएगी.