जयपुर. राजधानी के महेशनगर थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेचने वालों के अड्डों पर छापा मारा. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार बता दें कि ये सभी तस्कर हरियाणा निर्मित सस्ती शराब को राजस्थान के ब्रांड की बोतलों में भरकर अवैध रुप से बेचने का काम करते थे. वहीं, कार्रवाई से पहले महेश नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में गलियों और कॉलोनीयों में पैदल गश्त की. जिसके बाद सूचना के पुख्ता होते ही टीम ने रामजी का बाग करतारपुरा मकान नंबर 17 पर दबिश दी. जहां से पुलिस ने देवराज सिंह सहित उसके दो अन्य सहयोगी संदीप सिंह और विकास वर्मा को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: LIVE : SC में अयोध्या केस का 40वां दिन - मुस्लिम पक्ष के वकील ने फाड़ा नक्शा
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में अवैध शराब बेचते हुए देवराज सिंह, संदीप सिंह और विकास वर्मा को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने हरियाणा निर्मित शराब को राजस्थान निर्मित शराब बनाने वाले सामान को भी जब्त किया है.
वहीं, आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हरियाणा निर्मित सस्ती शराब को इंपैक्ट कर बोतल में भरकर राजस्थान निर्मित कई अलग ब्रांड में बेचने का अवैध काम कर रहे थे. साथ ही मुख्य सरगना देवराज सिंह पिछले 7-8 महीनों से हरियाणा निर्मित शराब लाकर प्रदेशभर में कई जगहों पर अवैध बिक्री कर रहा था.