शाहपुरा (जयपुर).जिले की शाहपुरा थाना इलाके के अलवर रोड स्थित एक होटल पर देशी कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस के साथ ही एक जीप जब्त की गई है.
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि 6 सितंबर की रात को शाहपुरा थाना इलाके के चतरपुरा स्थित कानजी होटल पर एक जीप में सवार होकर बदमाश आए. इस दौरान बदमाशों ने होटल मालिक महेश सिंह और अन्य कर्मचारियों को देशी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी.
इसके बाद आरोपी गल्ले से 4400 रुपए, मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गए थे. इस संबंध में मामला दर्ज होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां और डीएसपी सुरेंद्र कृष्णियां के निर्देशन में शाहपुरा थाना प्रभारी राकेश कुमार ख्यालिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.