राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चौमूः अवैध शराब बेचते तीन लोग चढ़े पुलिस के हत्थे, शराब भी बरामद - Chaumu Jaipur

जयपुर में लॉकडाउन में अवैध शराब का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई कर 82 शराब की बोतलें जब्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

राजस्थान खबर,  Jaipur news
अवैध शराब बेचते तीन लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : Apr 27, 2020, 7:51 PM IST

चौमू (जयपुर).राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में अवैध शराब के कारोबार को लेकर पुलिस लगातार दबिश देकर खुलासा कर रही है. जिसके तहत पुलिस ने सोमवार को भी अलग-अलग जगहों पर दो कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने शराब की तस्करी करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया.

अवैध शराब बेचते तीन लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

बता दें कि पुलिस ने पहले मामले में एक व्यक्ति के कब्जे से 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की है, तो वहीं दूसरे मामले में अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है. इस कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के कब्जे से 82 शराब की बोतल जब्तकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के बिगड़े बोल...कहा- इस समय राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो आपकी और हमारी तस्वीर दीवार पर टंगी होती

थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि आरोपी पवन नायक ,राहुल रैगर, राकेश जाटोलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी इलाके में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे थे, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जारी है. गौरतलब है कि हरमाड़ा पुलिस पिछले 2 दिन में 6 लोगों को अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details