राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में साइबर ठगी गिरोह के तीन बदमाश पकड़े, 12 लाख, 36 एटीएम कार्ड, थार और बाइक जब्त - Cyber crime in Rajasthan

Rajasthan police action in Jaipur राजधानी जयपुर में पकड़े गए ये लोग साइबर ठग गिरोह से जुड़े थे और ठगी की राशि एटीएम से निकलवाने का काम करते थे.

Three miscreants of cyber thug gang caught
साइबर ठगी गिरोह के तीन बदमाश पकड़े

By

Published : Apr 5, 2023, 1:21 PM IST

जयपुर.साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच की टीम ने राजधानी जयपुर में बड़ी कार्रवाई की है. इस टीम ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े तीन बदमाशों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि ये साइबर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े थे और जयपुर में रहकर ठगी की राशि एटीएम से निकालने का काम करते थे. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पकड़े गए बदमाशों से करीब 12 लाख रुपए की नकदी और 36 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया और पकड़े गए बदमाशों को जवाहर सर्किल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इनसे पूछताछ की जा रही है.

साइबर ठगी गिरोह के तीन बदमाश पकड़े

मालवीय नगर में छापा -DIG सीआईडी सीबी राहुल प्रकाश ने बताया कि मेवात में सक्रिय साइबर ठगी करने वाले गैंग से जुड़े बदमाशों के जयपुर में रहने की जानकारी मिली थी. इस पर जवाहर सर्किल थाना इलाके में मालवीय नगर में एक फ्लैट पर छापा मारकर तीन बदमाशों को पकड़ा गया है. इनके कब्जे से करीब 12 लाख रुपए और 36 एटीएम बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक थार गाड़ी, एक बाइक और कुछ मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. पकड़े गए तीनों बदमाश भरतपुर के नगर कस्बे के रहने वाले हैं.

पढ़ें-साइबर शातिरों पर नकेल कस रही अलवर पुलिस, पीड़ितों के खाते में लौट रही ठगी की राशि

फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर एटीएम से निकलवाते थे राशि -प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मेवात इलाके से साइबर ठगी का गिरोह चलाने वाले बदमाश ठगी की राशि को फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर करते हैं. इसके बाद एटीएम से नकदी निकलवा लेते हैं. जयपुर में पकड़े गए तीन बदमाश खातों से एटीएम के मार्फत नकदी निकलवाने का काम करते थे. इनसे पूछताछ में साइबर ठगी करने वाले गिरोह के बारे में बड़ी जानकारी मिलने और कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

आधी रात में निकालते थे रुपए, सुबह पहुंचाते भरतपुर -पूछताछ में पता चला है कि ये बदमाश एटीएम से आधी रात को रुपए निकलवाते थे. एक दिन में कैश विड्रो की लिमिट तय होने के कारण एक बार रात 12 बजे से कुछ मिनिट पहले और एक बार 12 बजे के बाद एटीएम से नकदी निकलवाते थे. फिर तड़के भरतपुर जाकर अपने गिरोह के लोगों के साथ इसका बंटवारा करते थे.

पढ़ें -Crime center Mewat: 'कृष्ण की धरती पर अपराधियों का कब्जा', गौतस्करी से साइबर क्राइम का गढ़ बना मेवात

लगातार सामने आ रहे हैं साइबर ठगी के मामले -राजधानी जयपुर के साथ ही प्रदेशभर में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. तमाम जागरूकता उपायों के बाद भी साइबर ठग लोगों को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. पुलिस की जांच में सामने आया है कि प्रदेश के मेवात इलाके से बड़े पैमाने पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. ऐसे में अब इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद जगी है कि बड़े पैमाने पर साइबर ठगी करने वाले गिरोहों का पर्दाफाश होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details