राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Loot in Jaipur : अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, अपहरण कर दिया लूट की वारदात को अंजाम - जयपुर में लूट की वारदात

जयपुर के एयरपोर्ट थाना इलाके में लिफ्ट लेकर तीन बदमाशों ने एक शख्स के साथ लूट की वारदात को अंजाम (Loot in Jaipur) दिया. परिवादी ने सोमवार देर रात थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Loot in Jaipur
एयरपोर्ट थाना

By

Published : Nov 1, 2022, 4:20 PM IST

जयपुर. राजधानी में लिफ्ट लेकर लूटपाट करने वाली गैंग सक्रिय हो गई है. गैंग के तीन बदमाशों ने एयरपोर्ट थाना इलाके में लूट की ताजा वारदात को अंजाम दिया (Loot in Jaipur) है. वारदात को लेकर सोमवार देर रात जगदीश विहार सांगानेर निवासी अरुण नामा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि ने बताया कि परिवादी अरुण मालवीय नगर में एक निजी अस्पताल में काम करता है. एक सप्ताह पहले जब वह काम खत्म कर अस्पताल से घर जा रहा था तो इस दौरान एयरपोर्ट क्षेत्र में एक युवक को अपनी बाइक पर लिफ्ट दी. बातचीत में दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और फिर बातचीत होने लगी. उसके बाद लिफ्ट लेने वाले युवक ने अरुण को मिलने के लिए जवाहर सर्किल के नजदीक बुलाया. जहां से वह युवक अरुण को सिद्धार्थ नगर स्थित एक अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर बने अपने फ्लैट में ले गया. फ्लैट में एक अन्य युवक पहले से मौजूद था जिसने अरुण पर पिस्टल तान दी और उसका अपहरण कर लिया.

पढ़ें:Loot in Chittorgarh : चाकू की नोंक किशोर से नकदी और आभूषण लूटकांड का खुलासा, दो बाल अपचारी डिटेन

इसके बाद बदमाशों ने परिवादी के मोबाइल से फोन-पे के माध्यम से 10 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए. इसके बाद बदमाशों ने परिवादी के बैग में रखे 8 हजार रुपए भी लूट लिए. इसके बाद बदमाश परिवादी को फ्लैट से नीचे लेकर आए और पार्किंग में खड़ी भारत सरकार की पट्टी लगी हुई एक कार में बैठा जवाहर सर्किल ले गए. वहीं, एक बदमाश परिवादी की बाइक को झालाना की ओर ले गया. परिवादी को कार से बदमाश जवाहर सर्किल लेकर पहुंचे जहां से एक अन्य युवक भी कार में बैठ गया. फिर चलती कार में परिवादी से मारपीट कर उसे बदमाश झालाना में सुनसान जगह उसकी बाइक के पास छोड़कर फरार हो गए.

जब परिवादी अपने घर पहुंचा तो बदमाशों ने उसे फोन पर किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी. बदमाशों से मिली धमकी के चलते परिवादी ने वारदात के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. मंगलवार शाम बदमाशों ने परिवादी को फोन कर उसे ब्लैकमेल किया, जिस पर परिवादी ने अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. इसके बाद देर रात परिवादी ने पुलिस वाले पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई. परिवादी बदमाशों के नाम नहीं जानता है, हालांकि उसने बदमाशों के मोबाइल नंबर पुलिस को दिए हैं जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details