राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चाकसू के पदमपुरा रोड पर फायरिंग करने वाले तीनों बदमाश गिरफ्तार - Crime News Jaipur

अब से कुछ दिन पहले राहगीरों पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को शिवदासपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए बदमाशों से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

Crime News Jaipur
फायरिंग करने वाले तीनों बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 8, 2020, 10:40 PM IST

चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा थाना इलाके में पिछले दिनों राहगीरों पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को शिवदासपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया कि 5 अगस्त को रामप्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे उनके भांजे रमेश शर्मा के साथ कार में ग्राम सांलगरामपुरा से शिवदासपुरा, बाड़ा पद्मपुरा रोड होते हुए बराला जा रहे थे. इस दौरान शाम करीब 6 बजे खटीको के गुरुद्वारे के सामने मोटरसाइकिल सवार 3 लड़कों ने उनके साथ मारपीट की और गाड़ी के शीशे तोड़ पिस्टल से फायरिंग कर भाग गए.

पुलिस ने आरोपीयों की तलाश में जयपुर, चाकसू, टोंक, सवाई माधोपुर विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपियों में मदनलाल, हरिनारायण मीणा उर्फ बबलू मीणा, और बीरबल मीणा उर्फ बल्ला मीणा शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक हरिनारायण मीणा उर्फ बल्लू मीणा के कब्जे से एक देशी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

पढ़ें-जयपुरः 1 करोड़ की अवैध शराब से भरे ट्रक के साथ युवक गिरफ्तार, 1057 कार्टन जब्त

पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. हरिनारायण मीणा के चाकसू थाने में भी मारपीट और लूट के 4 मुकदमे दर्ज हैं, और बीरबल मीणा उर्फ बलराम मीणा के लालसोट थाने में मारपीट और लूट के कई मुकदमें दर्ज बताएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details