जयपुर. निर्वाचन विभाग ने 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी है. मतगणना के दौरान किसी तरह की कोई खामी नहीं रहे इसके लिए निर्वाचन विभाग अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे रहा है. जयपुर के ओटीएस में तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को सीईओ आनंद कुमार ने की. ट्रेनिंग में 2 दिन उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. अंतिम दिन 17 मई को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशिक्षित होंगे. ट्रेनिंग के लिए ओटीएस में मॉडल केंद्र बनाया गया है.
मतगणना के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग, VVPAT से मतों के मिलान वाले 5 बूथों का चयन लॉटरी से
मतगणना को लेकर तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम की जयपुर के ओटीएस में बुधवार से शुरुआत हुई. इस मॉडल केन्द्र के जरिए अधिकारी और कर्मचारियों को व्यवाहारिक ट्रेनिंग दिए जाने की व्यवस्था है.
लॉटरी से होगा चयन
वीवीपैट के लिए अलग एंक्लोजर में ईवीएम के मतों की पर्चियों का मिलान कैसे होगा इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही अलग अलग टेबल में मतगणना के लिए जालीदार गेट लगाए गए हैं. इसके पूरा जायजा सीईओ आंनद कुमार ने भी लिया. इस बार लॉटरी के जरिए 5 बूथ का चयन किया जाएगा. जिनके मतों का वीवीपैट से मिलान किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि उन्हें अपेक्षा है कि मतगणना से जुड़े सभी अधिकारी पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे. जिससे हम त्रुटि विहीन परिणाम जारी कर सकें.