राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: आपसी विवाद में तीन भाइयों ने किया मामा का अपहरण - आपसी विवाद

बगरू थाना इलाके में विवाद को लेकर तीन भाइयों ने अपने सगे मामा का अपहरण कर लिया है. परिजनों की सूचना पर जब पुलिस की टीम सक्रिय हुई तो चारों आरोपी मारपीट कर उसे बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल आरोपियों की जांच पड़ताल जारी है.

आपसी विवाद में तीन भाइयों ने किया मामा का अपहरण

By

Published : Aug 1, 2020, 8:03 PM IST

बगरू (जयपुर). जिले में बगरू थाना इलाके में आपसी विवाद को लेकर तीन सगे भाइयों ने परिचत को साथ लेकर मामा का अपहरण कर लिया है. परिजनों की सूचना पर जब पुलिस की टीम सक्रिय हुई तो चारों आरोपी मारपीट कर उसे बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को सांझरिया नदी से गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आरोपियों के कार को भी जप्त कर लिया गया है.

बगरू थाना अधिकारी बृज भूषण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राकेश यादव, सुनील यादव, गणेश श्याम यादव निवासी बेरू खेजड़ा बसेड़ी बगरू और राजू गुर्जर निवासी रुपनगढ़ अजमेर का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे गौशाला रोड बगरू निवासी जय नारायण यादव को कार से अपहरण कर लिया था.

परिजनों ने घटनाओं की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर युवक को छुड़ाया. बता दें कि कई दिनों से इनके बीच आपसी कुछ मनमुटाव विवाद चल रहा था. जांच अधिकारी एएसआई हनुमान सहाय ने बताया कि जयनारायण आरोपी सुनील राकेश और गणेशाम का मामा लगता है.

पढ़ें:खंडेलाः रात को खेत पर गए अधेड़ की कुएं में गिरने से मौत

जिसके बाद सुनील को किसी बात को लेकर जयनारायण से विवाद चल रहा था. उन्होंने खेत पर काम करने वाले राजू को अपने साथ लेकर सुबह जयनारायण का अपहरण किया. इस दौरान आरोपियों ने जयनारायण के साथ कार में मारपीट की, उसके बाद उपचार के लिए उसे बगरू के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details