बगरू (जयपुर). जिले में बगरू थाना इलाके में आपसी विवाद को लेकर तीन सगे भाइयों ने परिचत को साथ लेकर मामा का अपहरण कर लिया है. परिजनों की सूचना पर जब पुलिस की टीम सक्रिय हुई तो चारों आरोपी मारपीट कर उसे बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को सांझरिया नदी से गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आरोपियों के कार को भी जप्त कर लिया गया है.
बगरू थाना अधिकारी बृज भूषण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राकेश यादव, सुनील यादव, गणेश श्याम यादव निवासी बेरू खेजड़ा बसेड़ी बगरू और राजू गुर्जर निवासी रुपनगढ़ अजमेर का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे गौशाला रोड बगरू निवासी जय नारायण यादव को कार से अपहरण कर लिया था.