जयपुर. जिले के दूदू में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जहां पर दूदू पुलिस ने चीनी से भरे ट्रेलर की आड़ में अवैध शराब का परिवहन करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध शराब की 7 पेटियां और अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रेलर को भी जब्त किया है.
दूदू सीआई सुरेश यादव ने बताया कि जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को चीनी से भरे ट्रेलर की आड़ में सात पेटी अवैध शराब को परिवहन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंःजयपुर: आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 4 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
जो की पहला आरोपी मुखराम निवासी सेवरियों की ढाणी तन विराटनगर जयपुर, दूसरा आरोपी राकेश निवासी जीवा की ढाणी तन कराणा थाना बानसुर और तीसरा आरोपी राहुल निवासी तेवडी थाना विराटनगर का निवासी है.
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि चीनी का ट्रेलर उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से भर कर अजमेर जा रहा था. जिसका दूदू पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर करीब 40 किमी तक पीछा किया और ट्रेलर को दांतरी के पास पकड़ने में कामयाब रही. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है.
पढ़ेंःरेलवे का साल 2024 तक माल यातायात दोगुना करने का लक्ष्य, बिजनेस डेवलमेंट यूनिट की होगी अहम भूमिका