राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चीनी से भरे ट्रेलर की छुपा कर ले जा रहे थे अवैध शराब, 3 गिरफ्तार - दूदू में अवैध शराब

जयपुर के दूदू पुलिस ने चीनी से भरे ट्रेलर की आड़ में अवैध शराब का परिवहन करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके आरोपियों के पास से अवैध शराब की 7 पेटियां और अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रेलर को भी जब्त किया है.

jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  jaipur crime news, अवैध शराब का परिवहन,  दूदू में अवैध शराब
तीन लोग गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2020, 8:02 PM IST

जयपुर. जिले के दूदू में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जहां पर दूदू पुलिस ने चीनी से भरे ट्रेलर की आड़ में अवैध शराब का परिवहन करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध शराब की 7 पेटियां और अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रेलर को भी जब्त किया है.

दूदू सीआई सुरेश यादव ने बताया कि जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को चीनी से भरे ट्रेलर की आड़ में सात पेटी अवैध शराब को परिवहन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःजयपुर: आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 4 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

जो की पहला आरोपी मुखराम निवासी सेवरियों की ढाणी तन विराटनगर जयपुर, दूसरा आरोपी राकेश निवासी जीवा की ढाणी तन कराणा थाना बानसुर और तीसरा आरोपी राहुल निवासी तेवडी थाना विराटनगर का निवासी है.

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि चीनी का ट्रेलर उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से भर कर अजमेर जा रहा था. जिसका दूदू पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर करीब 40 किमी तक पीछा किया और ट्रेलर को दांतरी के पास पकड़ने में कामयाब रही. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है.

पढ़ेंःरेलवे का साल 2024 तक माल यातायात दोगुना करने का लक्ष्य, बिजनेस डेवलमेंट यूनिट की होगी अहम भूमिका

टेस्ट ड्राइव के बहाने चोर बोलेरो लेकर फरार

जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र के सुंदरियावास जोरपुरा में टेस्ट ड्राइव के बहाने चोर बोलेरो कार साथ लेकर ही उड़ गए. बोलेरो मालिक ने कालवाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया है.

बोलेरो मालिक ने बताया कि दोपहर को दो व्यक्ति घर पर आए और उन्होंने बोलेरो खरीदने की बात कही. जिस पर मालिक हरफूल बुड़रक को उन्होंने गाड़ी टेस्ट ड्राइव करने की बात कही. दोनों बदमाशों में से एक बदमाश घर पर ही रुक गया और दुसरा ट्रायल के बहाने गाड़ी लेकर गया. काफी देर नहीं आने के बाद उन्होंने रुके हुए बदमाश से पूछा तो वह बोला कि गाड़ी चेक करने गया आ जाएगा.

पढ़ेंःकिसानों के महापड़ाव का छठा दिन...किसान बोले- खरीद शुरू होने तक नहीं हटेंगे पीछे

जब आरोपी वापस नहीं आया तो बोलेरो मालिक ने दूसरे बदमाश को अपने पास बैठा लिया और पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. जिस पर कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को लेकर थाने आगई.

बता दें कि कालवाड़ थाना क्षेत्र में चोर पुलिस को ठेंगा दिखाकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं कालवाड़ थाना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. पिछले 18 दिन में कालवाड़ थाना क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरियों पर पुलिस किसी प्रकार की लगाम नहीं लगा पाई है. जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details