जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट का शहर में नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान जारी है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत आमेर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है.
'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत आमेर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन नशेड़ी पुलिस ने मादक पदार्थ पीने वाले आरोपी फिरोज खान, सद्दाम और फैसल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से मादक पदार्थ पीने के उपयोग में ली जाने वाली सामग्री और उपकरण जब्त किए हैं. पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए स्मैक पीते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे स्मैक भी बरामद की है. पुलिस ने मादक पदार्थों की सप्लाई के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एसीपी बृजेंद्र सिंह भाटी और आमेर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन गया.
पढ़ें- जयपुरः सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत, वाहन चालक मौके से फरार
पुलिस की स्पेशल टीम कई दिनों से इलाके में निगरानी कर रही थी. और इलाके में हो रही सभी प्रकार की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही थी. इसी के तहत पुलिस को नशे के कारोबार से संबंधित सूचना मिली और पुलिस ने सूचना के मुताबिक मौके पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आशंका जताई जा रही है कि पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हो सकता है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. बता दें कि पुलिस मादक पदार्थों को बेचने वाले के बारे में जानकारी जुटाने के लिए गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर की ओर से जयपुर शहर में नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जयपुर शहर के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.