कालवाड़ (जयपुर). झोटवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का किया खुलासा है. अपहरण कर फिरौती फिरौती मांगने के तीन अलग-अलग मामले में जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए तीनों थानाधिकारियों और एडिशनल डीसीपी पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा को निर्देशित कर टीम गठित करवाई थी. इसके तहत गठित टीमों ने तकनीकी सहायता वह मुखबिरों की सूचनाओं पर अपहरण करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई कार आदि बरामद की गई है.
झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि पहले रेकी कर व्यक्ति का अपहरण करके उसके साथ मारपीट आदि करते थे. फिर फिरौती की मांग की जाती थी. फिरौती के पैसे आने के बाद उस व्यक्ति को नंगा करके उसका अश्लील वीडियो बनाते थे और सुनसान एरिया में ले जाकर पटक दे ते थे.