राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाहपुरा में जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - शाहपुरा पुलिस की कार्रवाई

शाहपुरा थाना इलाके के घासीपुरा गांव में हुए खूनी संघर्ष के दौरान जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Shahpura news, accused arrested
शाहपुरा में जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2021, 1:17 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). थाना इलाके के घासीपुरा गांव में हुए खूनी संघर्ष के दौरान जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी रोहिताश, प्रदीप और गिर्राज घासीपुरा के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें जेल भेजा दिया है. पुलिस ने बताया कि थाना इलाके के घासीपुरा निवासी रामेश्वर यादव और प्रह्लाद यादव का आरोपियो से जमीनी विवाद चल रहा था.

कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षो में झगड़ा हुआ था. इसी को लेकर उनमें रंजिश थी. रामेश्वर यादव और प्रह्लाद यादव अपनी दुकान में बैठे थे. इसी दौरान चार-पांच लोग अचानक उसकी दुकान आए और धारदार हथियार से हमला कर दिया. शोर-शराबा सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया. बीच-बचाव करने आए लोगों को भी चोट आई थी. झगड़े में रामेश्वर यादव और प्रहलाद यादव को गंभीर चोट आई थी.

यह भी पढ़ें-वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा कल से, भरतपुर के पूंछरी में हेलीपैड तैयार, डीजे और गाजे बाजे भी बुक

इस संबंध में घासीपुरा निवासी रामनारायण यादव ने रोहिताश, प्रदीप, गिर्राज और सुगना देवी के खिलाफ जानलेवा हमला करने का शाहपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गिर्राज, रोहिताश और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details