राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई बनकर महिला डॉक्टर को धमकी देने का मामला, 3 बदमाश गिरफ्तार - हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी

जयपुर के चाकसू में एक महिला डॉक्टर को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से कॉल कर धमकाने के मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

three miscreants arrested in Jaipur
महिला डॉक्टर को धमकी देने का मामला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2023, 8:09 PM IST

चाकसू (जयपुर).महिला डॉक्टर को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई बनकर फोन पर धमकी देने के मामले में शिवदासपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मनीष प्रजापत टोंक के दूनी, दीनदयाल बारां जिले व विकास मीणा सवाईमाधोपुर इलाके के रहने वाले है. तीनों शिवदासपुरा इलाके में साथ रहते हैं.

थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि तीनों आरोपी MGH अस्पताल में काम करते थे. इनमें से वार्ड ब्वॉय के रूप में काम करने वाले विकास मीणा ने कुछ समय के लिए इमरजेंसी में काम किया था. उस दौरान आरोपी ने पीड़िता डॉक्टर के नम्बर ले लिए थे. बाद में तीनों आरोपी काफी समय से कोई काम-धंधा नहीं कर रहे थे. उन्होंने अपने शौक पूरा करने के लिए प्लान बनाया और 10 सितंबर की रात 11 बजे महिला डॉक्टर को फोन कर खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई बताते हुए उसकी हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी मिलने की धमकी दी. साथ ही उन्होंने पुलिस को बताने पर पीजी हॉस्टल से उठाने का भी मैसेज किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से युवती को दी जान से मारने की धमकी, बोला-मर्डर के लिए 5 लाख की सुपारी दी है

यह था मामला: इलाके में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से एक युवती को धमकी भरा कॉल किया गया. कॉल करने वाले शख्स ने धमकाया कि तेरे मर्डर की 5 लाख रुपए सुपारी मिली है. श्याम नगर जयपुर की रहने वाली आयुषी अग्रवाल (26) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसकी रिपोर्ट के अनुसार 9 सितम्बर की रात 11 बजे उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले अनजान व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई बताया और मर्डर के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी मिलने की बात कही. पीड़िता ने कॉल काट दिया.

पढ़ें:Jaipur Crime news : महिला ने जेल में बंद लॉरेंस के गुर्गे को डॉक्टर के नंबर दिए, विदेश से किया रंगदारी के लिए कॉल, 4 आरोपी गिरफ्तार

उसके बाद धमकी देने के लिए दो बार लगातार कॉल किया गया. डर के मारे आयुषी ने कॉल पिक नहीं किया. कॉल नहीं उठाया तो बदमाश ने धमकाने के लिए दो मैसेज किए. पहले मैसेज में लिखा- कॉल अटेंड कर. उसके बाद दूसरा टेक्स्ट मैसेज किया,'पुलिस को अगर कॉल किया तो PG से उठा लूंगा.' मर्डर की धमकी मिलने पर पीड़िता ने तुरंत परिवार को कॉल किया. परिवार को कॉल कर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से जान से मारने की धमकी मिलने के बारे में बताया. परिजन देर रात ही PG से उसे अपने घर ले गए. साइबर क्राइम पोर्टल पर मोबाइल नंबर के आधार पर शिकायत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details