राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Threat call to Businessman: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई के नाम से जयपुर के कारोबारी को रंगदारी की धमकी - धमकी भरे व्हाट्सएप कॉल

जयपुर में कारोबारियों को धमकी भरे व्हाट्सएप कॉल आना जारी हैं. ताजा मामला प्रतापनगर थाने में एक कारोबारी ने दर्ज करवाया है. रिपोर्ट के अनुसार कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के नाम से कॉल आया.

Threat call to Businessman of Jaipur by Lawrence gang
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई के नाम से जयपुर के कारोबारी को रंगदारी की धमकी

By

Published : Feb 8, 2023, 5:48 PM IST

जयपुर. राजधानी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कारोबारियों को धमकी देने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए कारोबारी को रंगदारी की धमकी दी गई है. एक कारोबारी ने जयपुर के प्रतापनगर थाने में व्हाट्सएप कॉल पर धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है. लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के नाम से 6 फरवरी को कारोबारी के पास धमकी भरा फोन आया था. इसके बाद कारोबारी को वीडियो और ऑडियो मैसेज भी भेजे गए थे. पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

डीसीपी ईस्ट राजीव पचार के मुताबिक होटल कारोबारी ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज करके जान से मारने की धमकी दी है. बदमाश ने कहा कि साथ मिलकर चलने में फायदा है और बात नहीं करने पर गोली मारने की धमकी दी. पीड़ित प्रदीप कुमार की रिपोर्ट के अनुसार 6 फरवरी की सुबह 10:23 बजे मोबाइल पर इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आए थे.

पढ़ें:आनंदपाल सिंह का फैन गुर्गा गिरफ्तार, गैंगस्टर स्टाइल में मांगी इतने लाखों की फिरौती

बदमाश ने अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बताया और जान से मारने की धमकी दी. ऑडियो मैसेज भी व्हाट्सएप से किए गए थे. दोबारा फिर से कॉल आया, तो कारोबारी ने रिसीव नहीं किया. इसके बाद बदमाश ने फिर से ऑडियो मैसेज व्हाट्सएप पर भेज कर धमकी दी. बदमाश कह रहा था कि बात नहीं करेगा तो गोली मार देंगे. मिलकर चलने में फायदा है, ऐसा नहीं करने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि 28 जनवरी को जयपुर के जी क्लब पर फायरिंग हुई थी. जिसके बाद दो कारोबारियो को फिरौती की धमकी मिल चुकी है.

पढ़ें:Bishnoi Goldy Brar Gang: श्रीगंगानगर में बिश्नोई गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार, टायर व्यापारी से रंगदारी मांगने का आरोप

हनुमानगढ़ के नामी डॉक्टर को फिर आया कॉल:ऐसा ही एक मामला हनुमानगढ़ में सामने आया. हनुमानगढ़ के नामी डॉक्टर पारसमल जैन को व्हाट्सएप कॉल कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से एक बार फिर फिरौती मांगी गई है. 10 दिन पूर्व भी जैन को व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई थी और रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस ने इस मामले मे 4 जनों को गिरफ्तार कर किया है, जिसमें एक नाबालिग को निरुद्ध किया है.

अब एक बार फिर धमकी मामले में बुधवार को डॉक्टर्स का एक प्रतिनिधि मंडल ASP से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंप सरकार के स्तर पर गैंगस्टर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. IMA के जिलाध्यक्ष भवानी एरन का कहना है कि सरकार को सख्त कदम उठाते हुए ऐसे अपराधों और अपराधीयों पर लगाम लगानी चाहिए. क्योंकि इस दहशत के महौल में डॉक्टर्स सही तरीके से अपना कार्य नहीं कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details