राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: शिक्षक सम्मान समारोह में पहले ही दिन आए 450 आवेदन - शिक्षा विभाग न्यूज

जयपुर में इस बार प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के सम्मान की ठान ली है. इसी कड़ी में शिक्षकों के सम्मान के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी और पहले ही दिन 450 शिक्षकों ने आवेदन कर दिए. इस बार 5 सितंबर को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम होगा.

Teacher honors ceremony will be a state level program on 5 September

By

Published : Aug 14, 2019, 10:32 AM IST

जयपुर. इस बार प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के काम को उचित स्थान देने का निर्णय लिया है. शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा जिसमें प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा. शिक्षकों के सम्मान के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी और पहले ही दिन 450 शिक्षकों ने आवेदन कर दिए जिसमें 417 सामान्य और संस्कृत शिक्षा व निजी स्कूल सहित अन्य शिक्षकों ने 33 आवेदन कर दिए.

जयपुर: शिक्षक सम्मान समारोह में पहले ही दिन आए 450 आवेदन

पढ़ें- NEET काउंसलिंग के विरोध में धरने पर बैठे छात्र और अभिभावक, धांधली का लगाया आरोप

शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है. मंगलवार को पोर्टल पर शिक्षक सम्मान समारोह 2019 नाम से एक लिंक शुरू हो गया. शाला दर्पण पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड शिक्षक और संस्कृत, निजी स्कूल या अन्य शिक्षकों के लिए दो अलग अलग प्रकार से आवेदन की व्यवस्था की गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त है.

पढ़ें- सहकारिता विभाग का पौधारोपण महाभियान शुरू, 5 साल तक देखभाल का संकल्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details