जयपुर. ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से रेलवे यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. त्योहारी सीजन पर एडवांस बुकिंग के चलते यात्रियों के टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहे थे. ऐसे में रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से अब यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
त्योहारी सीजन में मिला यात्रियों रेल डिब्बों का बोनस इन ट्रेनों में हुई डिब्बों की बढ़ोतरी
1. गाड़ी संख्या 12269 /12270 पोरबंदर- मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस.
2. गाड़ी संख्या 19263 /19264 पोरबंदर -दिल्ली सराय रोहिल्ला- पोरबंदर एक्सप्रेस.
3.गाड़ी संख्या 19573 /19574 ओखा -जयपुर -ओखा एक्सप्रेस.
4. गाड़ी संख्या 22931/ 22932 बांद्रा टर्मिनल- जैसलमेर- बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस.
यह भी पढ़ें : सीएम की डिनर पॉलिटिक्स...कांग्रेस विधायकों के साथ पहुंचे बीजेपी के ये बड़े नेता
5.गाड़ी संख्या 22933/ 22934 बांद्रा टर्मिनल- जयपुर- बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस.
6. गाड़ी संख्या 19403/19404 अहमदाबाद -सुल्तानपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस.
7. गाड़ी संख्या 19409/ 19410 अहमदाबाद गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस.
8.गाड़ी संख्या 19401/ 19402 अहमदाबाद- लखनऊ- अहमदाबाद एक्सप्रेस.
9. गाड़ी संख्या 19407/ 19408 अहमदाबाद -वाराणसी- अहमदाबाद एक्सप्रेस.