जयपुर:गुरुवार से प्रदेश स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता (Rajiv Gandhi Rural Olympic Competition) के तीसरे चरण की शुरुआत हुई. तीसरे चरण में जिला स्तर पर खेलों का आयोजन रहा है. बात अगर जयपुर की करें तो यहां गुरुवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं, पहले दो चरण पंचायत और ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने के बाद अब तीसरे चरण की प्रतियोगिता जिला स्तर पर शुरू हुई है. जिसमें सभी 33 जिलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज हुआ है, जो आगामी 1 अक्टूबर तक चलेगी.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहे इन जिला स्तरीय खेलों की शुरुआत मुख्य सचिव उषा शर्मा ने (Chief Secretary Usha Sharma joined) की. इस दौरान जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया, राज्य क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी मौजूद रहे.जयपुर में आयोजित हो रही प्रतियोगिता में 22 ब्लॉक की करीब 168 टीमें में 1860 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के तीसरे चरण में प्रदेशभर के 33 जिलों में आयोजित हो रही प्रतियोगिताओं में 34 हजार 494 खिलाड़ी खेलेंगे. इसमें कबड्डी में 8304, शूटिंग वॉलीबॉल में 2752, टेनिस बॉल क्रिकेट में 8078, खो-खो में 4164, वॉलीबॉल में 5160, हॉकी में 6036 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.