जयपुर.जिले में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में तीन पंचायत समितियों में चुनाव होंगे. झोटवाड़ा, विराटनगर और पावटा में 81 ग्राम पंचायतों में बुधवार को होने वाले चुनाव में 676 सरपंच पद के प्रत्याशियों का भाग्य दाव पर लगा है. इनका फैसला तीन लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे.
जयपुर जिले की झोटवाड़ा, विराट नगर, पावटा पंचायत समितियों में होने वाले चुनाव के लिए 369 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन पंचायत समितियों में 81 ग्राम पंचायतों में 676 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए मैदान में है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव होंगे. तीनों पंचायत समिति में 114 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं. जिन पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा. झोटवाड़ा में 39, विराटनगर में 30 और पावटा में 45 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए है.
पढ़ें- विधानसभा चुनाव दिल्ली में और राहुल गांधी की रैली जयपुर में, इतना चातुर्य कहां से लाए : पूनिया
369 मतदान दलों को मंगलवार को रवाना किया गया. इन मतदान दलों को रवानगी से पहले अंतिम चरण का प्रशिक्षण भी दिया गया है. तीनों पंचायत समिति में 901 वार्ड में 12 सौ 95 प्रत्याशी वार्ड पंच के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. झोटवाड़ा, विराटनगर, पावटा में 3 लाख 23 हजार 781 मतदाता इन सरपंचों के भाग्य का फैसला करेंगे. तीसरे चरण में झोटवाड़ा पंचायत समिति की 19, विराट नगर की 31 और पावटा की 31 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच का चुनाव होगा.
369 पोलिंग पार्टियों ने संभाला मोर्चा बता दें कि पावटा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भोनवास में सरपंच और वार्ड संख्या 1 से 11 तक के वार्ड पंच के लिए कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है. जिसके चलते यह पद रिक्त हैं. इसी तरह से विराट नगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत किशनपुरा में सरपंच और वार्ड संख्या 1 से 5 तक के वार्ड पंच निर्विरोध घोषित हो चुके हैं. झोटवाड़ा में 19 ग्राम पंचायतों में 144 सरपंच पद और 453 वार्ड पंच के प्रत्याशियों के लिए 89 हजार 750 मतदाता मतदान करेंगे. इसी तरह से विराटनगर की 31 ग्राम पंचायतों में 261 सरपंच पद और वार्ड पंच के 378 प्रत्याशियों के लिए 1 लाख 21 हजार 141 मतदाता मतदान करेंगे.
पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020ः तीसरे चरण का मतदान कल, 1700 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट
पावटा पंचायत समिति की बात की जाए तो यहां 31 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के 271 प्रत्याशियों और वार्ड पंच के 461 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 1 लाख 21 हजार 897 मतदाता करेंगे. झोटवाड़ा में 55, विराट नगर में 152 और पावटा में 174 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है. इसके साथ ही झोटवाड़ा में 9 जोनल मजिस्ट्रेट और 2 एरिया मजिस्ट्रेट, विराट नगर में 14 जोनल मजिस्ट्रेट, 2 एरिया मजिस्ट्रेट और पावटा में 16 जोनल मजिस्ट्रेट और 2 एरिया मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.