राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 : सामाजिक अध्ययन विषय का परीक्षा परिणाम जारी - Result of Social Studies subject released

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के सामाजिक अध्ययन विषय का परिणाम जारी कर दिया. ऐसे में अभ्यर्थी अपना परिणाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर (Result of Social Studies subject released) देख सकते हैं.

Result of Social Studies subject released
Result of Social Studies subject released

By

Published : Jun 2, 2023, 8:52 PM IST

जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शुक्रवार को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के सामाजिक अध्ययन विषय का परिणाम जारी कर दिया गया है. उच्च प्राथमिक विद्यालय में सामाजिक अध्ययन के शिक्षकों के 4712 रिक्त पदों पर लगभग दोगुना 9384 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. सफल अभ्यर्थी अपना परिणाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

बीते 3 महीने से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होना शुरू हो गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पहले लेवल-1 और शुक्रवार को लेवल-2 के सामाजिक अध्ययन विषय की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 26 फरवरी को कराई गई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के सामाजिक अध्ययन विषय में 2 लाख 58 हजार 766 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. जिनमें से 2 लाख 36 हजार 275 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें - RBSE 10th Result 2023 : 10वीं का रिजल्ट जारी, छात्राओं ने मारी बाजी, जयपुर की गौरांगी को मिले 99 फीसदी अंक

जबकि 22 हजार 491 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा में शामिल हुए 91.31 फीसदी अभ्यर्थियों में से 9 हजार 384 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें सामान्य शिक्षा के 4 हजार 251 पदों की तुलना में 8 हजार 503, विशेष शिक्षा एमआर के 285 पदों की तुलना में 520, विशेष शिक्षा वीआई के 66 पदों की तुलना में 138 और विशेष शिक्षा एचआई के 110 पदों की तुलना में 223 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. कट ऑफ की अगर बात करें तो सामान्य की 206.85, ओबीसी की 201.27, ईडब्ल्यूएस की 189.92, एमबीसी की 190.93, एससी की 182.05 और एसटी की 170.57 रही.

आपको बता दें कि सामाजिक अध्ययन के कुल 4 हजार 712 पदों में नॉन टीएसपी क्षेत्र के 4 हजार और टीएसपी क्षेत्र के 712 पद शामिल है. शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों में नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 8 हजार 10 जबकि टीएसपी क्षेत्र के लिए 1 हजार 374 अभ्यर्थियों को वरीयता अनुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details