राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: रिजर्व कैटेगरी अंकों में राहत देने और डीपीसी के बाद लेवल-2 में पद बढ़ाने की मांग - demand to increase post in Level 2

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 48 हजार पदों पर आवेदन 19 जनवरी तक मांगे गए (Third grade teacher recruitment) हैं. इसके बाद विषय आधारित लिखित परीक्षा होगी. बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने इस बीच रीट परीक्षा में 82 अंक यानी 54.66 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों ने उन्हें शिक्षक भर्ती में शामिल करने की मांग की है. इसके साथ ही 4317 तृतीय श्रेणी शिक्षकों का वरिष्ठ अध्यापक पद पर चयन से खाली हुए पदों को भी तृतीय श्रेणी भर्ती में शामिल करने की मांग की जा रही है.

Third grade teacher recruitment
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: रिजर्व कैटेगरी अंकों में राहत देने और डीपीसी के बाद लेवल-2 में पद बढ़ाने की मांग

By

Published : Dec 23, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 9:38 AM IST

बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव

जयपुर.प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगारों का इंतजार खत्म हो गया है. तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 48 हजार पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके लिए रीट पास कर चुके अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 19 जनवरी तक आवेदन कर सकते (Application for 3rd grade teacher recruitment) हैं. इसके बाद 25 से 28 फरवरी तक सब्जेक्ट के आधार पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

इस बीच अब रीट में रिजर्व कैटेगरी में 82 अंक यानी 54.66 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती में शामिल किए जाने की मांग उठाई है. वहीं हाल ही में शिक्षा विभाग ने सत्र 2021-22 की डीपीसी करते हुए 4317 तृतीय श्रेणी शिक्षकों का वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदोन्नति के लिए चयन किया है. इससे लेवल-2 के 4317 पद खाली होंगे. ऐसे में इन पदों को तृतीय श्रेणी भर्ती में सम्मिलित करने की भी मांग उठ रही है.

पढ़ें:RSMSSB: 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, 19 जनवरी तक करें Apply

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्राइमरी शिक्षक (लेवल-1) के 21 हजार और उच्च प्राथमिक विद्यालय टीचर (लेवल-2) 27 हजार पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित कराई गई रीट परीक्षा पास अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य होंगे. रीट में अभ्यर्थी की सामान्य-अनारक्षित (GEN)-60 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति (ST)-55 प्रतिशत, अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-55 प्रतिशत, समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक - 50 प्रतिशत, दिव्यांग वर्ग-40 प्रतिशत और सहरिया जनजाति-36 प्रतिशत तय की गई है. इस हिसाब से लेवल-2 की परीक्षा में 6 लाख 3 हजार 228 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हैं. जबकि रीट लेवल-1 की परीक्षा में 2 लाख 3 हजार 609 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए. ऐसे में राजस्थान के सरकारी स्कूल के टीचर के एक पद के लिए 603 उम्मीदवार मैदान में होंगे.

हालांकि रीट में रीजर्व कैटेगरी में 82 अंक यानी 54.66 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती में शामिल किए जाने की मांग उठाई है. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि सीटेट और हरियाणा में रीट में 82 अंक प्राप्त करने वालों को 55 फीसदी मानकर पात्रता दी जाती है. राजस्थान में आरटेट-2012 में भी 82 अंक वालों को पात्रता दी गई थी, लेकिन राजस्थान बोर्ड ने रीट-2022 में इस तरह की कोई छूट प्रदान नहीं की. ऐसे में 82 अंक वाले करीब 40 हजार अभ्यर्थियों ने सरकार से छूट प्रदान कर राहत देने की मांग की है.

पढ़ें:Reet Exam 2022: सभी सफल अभ्यर्थी होंगे तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के पात्र

उधर, लंबे समय से तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में पद बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. हाल ही में शिक्षा विभाग ने सत्र 2021-22 की डीपीसी करते हुए 4317 तृतीय श्रेणी शिक्षकों का वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदोन्नति के लिए चयन किया है. इस प्रक्रिया से लेवल-2 के 4317 पद खाली होंगे. खाली हो रहे इन पदों के कारण अध्यापक भर्ती 2022 में लेवल-2 के पद बढ़ाने की मांग और तेज हो गई है. फिलहाल शिक्षा विभाग ने 8 मंडलों की सत्र 2021-22 की डीपीसी की है. अभी सत्र 2022-23 की डीपीसी बाकी है. ये डीपीसी 1 अप्रैल से बकाया चल रही है. अगर सत्र 2022-23 की डीपीसी भी आने वाले दिनों में हो जाती है तो लेवल-2 के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के खाली पदों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकेगी.

पढ़ें:बेरोजगारों ने थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में लेवल-2 के पदों को घटाने पर जताया विरोध

आपको बता दें कि सरकार ने इस साल फरवरी में लेवल-2 के 31500 पदों पर भर्ती के लिए कहा था. लेकिन बाद में इनकी संख्या 6 हजार घटाकर 25500 कर दी गई. सरकार ने जब शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की तो इसमें 1500 की बढ़ोतरी कर दी और पदों की संख्या 27 हजार कर दी. बहरहाल, अभी इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है. रीट में सफल अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 35 साल निर्धारित की गई है. हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी. फीस की अगर बात करें तो शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 450 रुपए, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 350 रुपए, एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 250 रुपए फीस जमा करनी होगी.

Last Updated : Dec 24, 2022, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details