जयपुर.शहर की सफाई व्यवस्था दिनों दिन चौपट होती जा रही है. घर-घर कचरा संग्रहण करने का दावा करने वाली बीवीजी कंपनी पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. आधे से ज्यादा शहर में डोर टू डोर की गाड़ियां नहीं पहुंच रही. नगर निगम के अधिकारियों की मीटिंग के अभाव और कंपनी पर मेहरबानी के चलते इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. निगम की इस नाकामी के बाद अब शहर की सफाई पर तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी. इसके लिए जयपुर आयुक्तालय में स्थापित पुलिस अभय कमांड सेंटर के कैमरे के जरिए सफाई व्यवस्था पर नजर रखने की तैयारी की जा रही है.
जयपुर शहर की सफाई व्यवस्था पर नजर रखेगी तीसरी आंख - city
डोर टू डोर की गाड़ियों की अनियमितता से शहर में कचरे के अंबार लगने शुरू हो गए हैं. इस संबंध में कंपनी को चेतावनी देने के बावजूद वो बाज नहीं आ रही. ऐसे में अब स्वायत्त शासन विभाग सख्त हो गया है और शहर की सफाई व्यवस्था पर निगरानी के लिए तीसरी आंख की मदद लेने की तैयारी कर रहा है.
खुद स्वायत्त शासन सचिव ने निगम के अधिकारियों को सूचित भी किया है कि शहर की साफ सफाई अभय कमांड सेंटर के कैमरों के जरिए देखी जाएगी और जहां गंदगी और कचरा मिलेगा वहां निगम की ओर से सफाई व्यवस्था को सुधारा जाएगा. साथ ही अनावश्यक कचरा पात्र बना कर गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि जहां बीवीजी की ओर से कचरा संग्रहण का कार्य नियमित नहीं किया जा रहा. वहां निगम अपने संसाधन लगाकर सफाई व्यवस्था को सुचारू करेगा और बीवीजी के भुगतान में से उक्त संसाधनों की लागत राशि वसूली जाएगी. ये सभी प्रयास निगरानी से ही संभव है. जिसके लिए अभय कमांड सेंटर का सहारा लिया जाएगा.