जयपुर. पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर चल रहे धरने को खत्म करने को लेकर सांसद मीणा ने धीरेंद्र शास्त्री से तुलना करते हुए चुटकी ली. उन्होंने कहा कि वो बाघेश्वर धाम है तो यह घाट की घोनेश्वर धाम है. तीसरे दिन वार्ता के लिए सरकार के किसी प्रतिनिधि के नहीं आने पर मीणा ने कहा कि धरना कब खत्म होगा, ये सरकार की वार्ता पर निर्भर करता है.
दिन भर वार्ता के लिए इंतजार :धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल मीणा से तीसरे दिन सरकार का कोई भी प्रतिनिधि वार्ता के लिए नहीं आया. मीणा ने कहा कि धरना तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार CBI जांच की अनुशंसा नहीं करती. मीणा से पूछा गया कि धरना कब तक चलेगा, इस पर डॉ मीणा ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह बाघेश्वर धाम है तो यह घाट की घोनेश्वर धाम है. इसलिए धरना कब खत्म होगा यह सरकार से वार्ता पर निर्भर करता है, लेकिन फिलहाल वह धरने पर बैठे हुए हैं.