राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में चोरों ने की कार चुराने की कोशिश, असफल होने पर मौके से हुए फरार, देखें वीडियो

Thieves tried to steal car in Jaipur, जयपुर में वाहन चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा वाकया राजधानी के मानसरोवर स्थित शिप्रापथ थाना क्षेत्र का है, जहां घर के बाहर खड़ी कार को चोरों ने चुराने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए.

Thieves tried to steal car in Jaipur
Thieves tried to steal car in Jaipur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 7:51 PM IST

चोरों ने की कार चुराने चोरी करने की कोशिश

जयपुर.राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. मानसरोवर में शिप्रापथ थाना इलाके में घर के बाहर खड़ी कार को चोरों ने लॉक तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया. गाड़ी स्टार्ट नहीं कर पाए तो म्यूजिक सिस्टम को तोड़ दिया. इसके बाद गाड़ी में तोड़फोड़ करके वहां से फरार हो गए. घटना 14 दिसंबर की रात की बताई जा रही है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. पीड़ित की रिपोर्ट पर शिप्रपथ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानें पूरा मामला :शिप्रापथ थाना अधिकारी विनोद सांखला के मुताबिक परिवादी सुनील कुमार अग्रवाल ने 14 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मानसरोवर के शिप्रपात थाना इलाके में रात को अपनी कार घर के बाहर पार्क की थी. सुबह साफ सफाई करने के लिए गए तो देखा कि कार का लॉक टूटा था. अंदर खोलकर देखा तो म्यूजिक सिस्टम भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थी. गाड़ी में अंदर कई पार्ट्स टूटे पड़े थे. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर पता चला कि बाइक सवार दो बदमाश गाड़ी चोरी करने आए थे. चोरी करने में असफल हुए तो म्यूजिक सिस्टम को निकालने की कोशिश की. कामयाब नहीं हुए तो गाड़ी में तोड़फोड़ करके फरार हो गए. इतना ही नहीं कार में रखे सामान को भी चुरा ले गए. कार में कुछ नकद रुपए और जरूरी कागजात रखे थे, जिसे चोर उड़ा ले गए.

इसे भी पढ़ें -चोरी का LIVE वीडियो : पहले फुटपाथ पर चद्दर ओढ़कर सोया रहा, मौका देख लॉक तोड़ा और चुराई कार

शिप्रापथ थाना अधिकारी विनोद सांखला के मुताबिक पीड़ित सुनील अग्रवाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सीसीटीवी कैमरा की सहायता से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. महंगी और हाई सिक्योरिटी कर में सिस्टम होने के बावजूद भी अलार्म ने अलर्ट नहीं किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Dec 16, 2023, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details