राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सावधान! जयपुर की महिला के खाते से साइबर ठगों ने ऐसे उड़ाए 1 लाख 10 हजार रुपये - ठगी

जयपुर में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है. एक महिला के खाते से एक लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं. पेटीएम की जानकारी मांगने पर झांसे से महिला के खाते की गोपनीय जानकारी ली गई. जिसके बाद आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 21, 2019, 12:57 PM IST

Updated : Mar 21, 2019, 1:49 PM IST

जयपुर. राजधानी के भांकरोटा थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. एक महिला के खाते से एक लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं. पेटीएम की जानकारी मांगने पर झांसे से महिला के खाते की गोपनीय जानकारी ली गई. जिसके बाद आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

संजय आर्या, थाना अधिकारी, साइबर क्राइम ब्रांच

राजधानी के भांकरोटा निवासी डॉ सोनाक्षी गुप्ता के बैंक खाते से साइबर ठगों 1.10 लाख रुपए उड़ा लिए. सोनाक्षी ने हवाई यात्रा की आने और जाने की कुछ टिकट बुक करवाई थी. उनके आने की टिकट का कैंसिल होने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया. उन्होंने कैंसिल होने की वजह जानने के लिए मैसेज में दिए गए नंबर पर फोन किया. फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने सोनाक्षी से खाते में पैसा वापस करने के लिए एकाउंट और पेटीएम से संबंधित जानकारी मांगी.

यह गोपनीय जानकारी साझा होते ही ठगों ने खाते से पैसे निकाल लिए. वहीं पीड़ित ने बताया कि उनकी हवाई टिकट तकनीकी खराबी के चलते निरस्त हुई है. फिलहाल सोनाक्षी ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया है. जिसके बाद पुलिस मामले आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Mar 21, 2019, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details