राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लाखों के कॉपर वायर और नगदी चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद - स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर धावा

कोटपूतली के विराटनगर क्षेत्र में चोरों ने स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर धावा बोला और करीब 5 लाख रुपए के कॉपर वायर और नकदी चुरा ले गए.

thieves stolen copper wire from spare parts shop
लाखों के कॉपर वायर और नगदी चोरी,

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2023, 4:45 PM IST

विराटनगर (कोटपूतली). क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीती रात भी चोरों ने पुलिस गश्त को धत्ता बताते हुए पावटा स्टैंड के पास एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान को अपना निशाना बनाया है. चोर यहां से करीब 5 लाख रुपए के कॉपर वायर व 50 हजार की नगदी चुराकर फरार हो गए. चोरी की वारदात सामने की दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है.

CCTV कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहा है कि 3 चोर दुकान का शटर उखाड़ रहे हैं और दुकान से सामान चुरा रहे हैं. चोरी की वारदात से स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. जानकारी के मुताबिक कस्बे के सर्विस रोड पर भीम सिंह चौधरी की निशा सबमर्सिबल स्पेयर पार्ट्स की दुकान है. बीती रात पिकअप सवार 3 चोर दुकान का शटर उखाड़ कर अंदर घुस गए और 5 लाख के कॉपर वायर और 50 हजार की नगदी चुरा ली.

पढ़ें:Jodhpur Theft Case : लाखों की चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, 23 सिम कार्ड बरामद

सुबह ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्मिक ने दुकान का शटर टूटा देख भीमसिंह को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया. ग्रामीणों ने रोष जाहिर करते हुए चोरी के मामले का खुलासा करने की मांग की. फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है. प्रागपुरा थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों को पड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा. मामले का अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details