विराटनगर (कोटपूतली). क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीती रात भी चोरों ने पुलिस गश्त को धत्ता बताते हुए पावटा स्टैंड के पास एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान को अपना निशाना बनाया है. चोर यहां से करीब 5 लाख रुपए के कॉपर वायर व 50 हजार की नगदी चुराकर फरार हो गए. चोरी की वारदात सामने की दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है.
CCTV कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहा है कि 3 चोर दुकान का शटर उखाड़ रहे हैं और दुकान से सामान चुरा रहे हैं. चोरी की वारदात से स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. जानकारी के मुताबिक कस्बे के सर्विस रोड पर भीम सिंह चौधरी की निशा सबमर्सिबल स्पेयर पार्ट्स की दुकान है. बीती रात पिकअप सवार 3 चोर दुकान का शटर उखाड़ कर अंदर घुस गए और 5 लाख के कॉपर वायर और 50 हजार की नगदी चुरा ली.