जयपुर. शाहपुरा थाना इलाके में चोरी की घटनाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. खोरी गांव में दो दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का अभी खुलासा हुआ नहीं कि एक बार फिर चोरी की घटना घटित हो गई. क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
शादी वाले घर से नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी जानकारी के अनुसार खोरी गांव निवासी रिछपाल छीपा की पोती की शुक्रवार को शादी थी. पूरा परिवार शाहपुरा के निजी गार्डन में आयोजित शादी समारोह में व्यस्त था. तभी देर रात को चोरों ने गली में बने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घर में घुस गए. इसके बाद चोरों ने तीन कमरों के ताले तोड़कर आलमारी से नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए. सुबह परिजन जब घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. शोर सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए.
इसी प्रकार चोरों ने ग्रामीण बैंक के पास बने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जबकि पास स्थित एक अन्य मकान का ताला तो तोड़ा लेकिन गेट अंदर से बंद होने से चोर अंदर घुसने में सफल नहीं हो सके. सूचना पाकर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका-मुआयना किया.
पढ़ें-पेट्रोल-डीजल को लेकर सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, आप भी सुनिए क्या कुछ कहा...
पुलिस ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले है. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर रोष जताया और चोरों को पकड़कर मामले का खुलासा करने की मांग की. पुलिस अधिकारियों ने शीघ्र चोरों को पकड़कर चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया है. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.