राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिगों से रैकी करा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार - गिरोह का पर्दाफाश

जयपुर की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने शनिवार को नाबालिगों से सूने मकानों की रैकी करा चोरी करने वाले गिरोह के तीन जनों को गिरफ्तार किया (3 thieves arrested in Jaipur) है. आरोपियों से हाल ही एक चोरी में चुराए गए रुपयों में से 1 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में 2 नाबालिगों को निरुद्ध किया है.

Thieves gang busted in Jaipur, 3 arrested along with 2 minors detained
नाबालिगों से रैकी करा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2022, 11:22 PM IST

जयपुर.राजधानी की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजधानी के पॉश इलाकों में नाबालिग किशोरों से सूने मकानों की रैकी करा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया (Thieves gang busted in Jaipur) है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख रुपए नकद भी बरामद किए हैं, जो गिरोह द्वारा हाल ही में चुराए गए थे.

भट्टा बस्ती थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि 27 नवंबर की दोपहर एक मकान में चोरी की वारदात घटित हुई, जहां से 2 लाख रुपए नकद व सोने के जेवरात चुराए गए. पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों को आईडेंटिफाई किया. इसके बाद शनिवार को पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. साथ ही दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया.

पढ़ें:Indore Sextortion Gang सेक्सटॉर्शन कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, राजस्थान से 4 आरोपी गिरफ्तार, जानें कितने बने शिकार

दिन में ही देते वारदात को अंजाम: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ईशान सैयद, सलीम और मोहित को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी करने का रिकॉर्ड पाया गया है. तीनों आरोपी स्मैक का नशा करने के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए गिरोह में शामिल दो नाबालिगों से शहर के पॉश इलाकों में सूने मकानों की रैकी करवाने के बाद दोपहर के वक्त ही चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

पढ़ें:12वीं पास युवकों ने 35 फर्जी फर्म बनाकर चोरी की 20 करोड़ ज्यादा GST, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चुराए गए माल को आपस में बांट दूसरे राज्यों में फरारी काटते हैं. राशि खत्म हो जाने पर फिर से जयपुर में आकर वारदात को अंजाम देते और फरारी काटने के दौरान अपने मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करते. फिलहाल पुलिस तीनों शातिर बदमाशों से पूछताछ में जुटी है जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details