जयपुर. शहर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सांगानेर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में नकबजनी की वारदात को अंजाम देकर सामान चुराने वाले एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चुराया गया सामान बरामद किया है.
वहीं पुलिस ने इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार किया कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में नकबजनी, डकैती, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी दिन में शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर रैकी किया करता है, और फिर रात के समय वारदात को अंजाम देता है.
यह भी पढ़ें:दो साल बाद पाकिस्तानी दुल्हनों का हुआ वाघा बॉर्डर से 'गृह प्रवेश', जैसलमेर-बाड़मेर के दूल्हों ने जताई खुशी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से 2 टेप रिकॉर्डर, डीवीडी प्लेयर, स्कूल में मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को देने वाली दाल, तेल, मसाला और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किए गए हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है, जिसमें और भी वारदातों का खुलासे होने की संभावना है.