जयपुर.राजधानी की मुहाना मंडी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सेंधमारी कर चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. खिड़की तोड़कर बैंक के भीतर घुसे चोर ने बचने के लिए सीसीटीवी कैमरे के तार भी तोड़ दिए. हालांकि, उसके हाथ नकदी या अन्य सामान नहीं लग पाया है. इस घटना को लेकर मुहाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
मुहाना थानाधिकारी दिलीप कुमार खदाव के अनुसार, मुहाना मंडी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर अवधेश बिहारी ने बैंक शाखा में सेंधमारी और चोरी के प्रयास को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को देर रात बदमाश ने खिड़की तोड़ दी और बैंक परिसर में दाखिल हुआ. इस दौरान उसने सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए इसके तार भी तोड़ दिए. हालांकि, इस घटना में बदमाश के हाथ कैश या कोई सामान नहीं लगा है. थानाधिकारी का कहना है कि इस मामले को लेकर मौका मुआयना किया गया है. मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश की जा रही है.