जयपुर. रेलवे प्रशासन आगामी गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए दो किराया स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन करेगा. रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-बांद्रा टर्मिनल-जयपुर और अजमेर-बांद्रा टर्मिनल अजमेर रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
गाड़ी संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनल (साप्ताहिक किराया स्पेशल) 3 अप्रैल से 26 जून तक हर बुधवार को जयपुर से सुबह 8:10 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 4:45 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनल- जयपुर (साप्ताहिक किराया स्पेशल) 4 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनल से सुबह 6:15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को अलसुबह 3:10 बजे जयपुर पहुंचेगी.