राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के 12 भाजपा नेता पश्चिम बंगाल और पंजाब में कर रहे चुनाव प्रचार, लेकिन वसुंधरा नहीं - पंजाब

राजस्थान से करीब 12 नेताओं को पंजाब और पश्चिमी बंगाल में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया है.वहीं, इस सूची में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की मौजूदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का नाम गायब है.

राजस्थान के भाजपा नेता पश्चिम बंगाल और पंजाब में कर रहे चुनाव प्रचार

By

Published : May 15, 2019, 3:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान के कई भाजपा नेताओं को पंजाब और पश्चिमी बंगाल के लिए रवाना किए गए हैं. राजस्थान से करीब 12 नेताओं को इन प्रदेशों में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया है. ये सभी नेता इन राज्यों में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान से पहले चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

राजस्थान के नेताओं में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, विधायक अभिनेश महर्षि, सांसद उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, सीए सतीश सरीन, श्याम अग्रवाल, अशोक पिंचा, ध्रुवदान अग्रवाल, मधुसूदन भिंडा, विष्णु चेतानी, प्रदेश प्रवक्ता ओम सारस्वत, वरिष्ठ नेता दिनेश जोशी और जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता को पश्चिमी बंगाल के लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए भेजा गया है.

राजस्थान के भाजपा नेता पश्चिम बंगाल और पंजाब में कर रहे चुनाव प्रचार

वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद उम्मीदवार निहालचंद मेघवाल के साथ ही स्वामी सुमेधानंद को पंजाब के लोक सभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया है. ये भाजपा नेता पंजाब के विभिन्न लोकसभा सीटों में जाकर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन की अपील करेंगे.

वहीं, इस सूची में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की मौजूदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का नाम गायब है, जो सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details