राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आम आदमी को राहत देने वाला है बजट: ऊर्जा मंत्री कल्ला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया. ऊर्जा के क्षेत्र में बजट घोषणा करते हुए सरकार ने 7 वर्षों में परंपरागत स्त्रोतों से 6,000 मेगावाट का अतिरिक्त विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा है. वहीं आगामी 3 साल में 33 केवी के सब स्टेशनों पर 600 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे. जिस पर करीब 500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.

बी डी कल्ला, ऊर्जा मंत्री, राजस्थान सरकार

By

Published : Jul 10, 2019, 5:12 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के विधानसभा में पेश किए गए बजट को कैबिनेट मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने आम आदमी को राहत देने वाला बजट करार दिया है. ऊर्जा और पेयजल मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट से राजस्थान विकास के मार्ग पर तेजी से आगे चलेगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉ बीडी कल्ला ने यह बात कही. कल्ला ने कहा कि ऊर्जा और पेयजल के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र और वर्ग के लिए मौजूदा बजट में कई घोषणा की गई है.

ऊर्जा मंत्री कल्ला से खास बातचीत

ऊर्जा के क्षेत्र में की गई यह बजट घोषणाएं-

ऊर्जा के क्षेत्र में जहां आगामी 7 वर्षों में परंपरागत स्त्रोतों से 6,000 मेगावाट का अतिरिक्त विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. वहीं बजट में नवीन सौर ऊर्जा नीति व नई पवन ऊर्जा नीति की घोषणा की गई है. कल्ला ने कहा कि बजट में आगामी 4 वर्षों में कृषि कनेक्शन के लिए फीडरों की स्थापना के लिए 5,200 करोड़ की योजना शुरू की जाएगी तो वहीं आगामी 3 साल में 33 केवी के सब स्टेशनों पर 600 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे. जिस पर करीब 500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.

ईटीवी भारत से बातचीत में कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने चाहते हैं. यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्रों में 80,000 वितरण ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर की स्थापना की घोषणा भी की है. वहीं नाथद्वारा और पुष्कर में विद्युत लाइनों को भूमिगत करने का निर्णय भी काफी महत्वपूर्ण है.

इसके अलावा बजट में ऊर्जा के क्षेत्र में आगामी 5 वर्षों में 1,426 मेगावाट की पवन ऊर्जा और 4,885 मेगा वाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना की घोषणा भी की गई है. वहीं किसानों की अनुपयोगी भूमि पर 600 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्रों का काम भी किया जाएगा. इसके अलावा जोधपुर में 765 केवी का एक ग्रिड सब स्टेशन और चरणबद्ध रूप से 220kv के 3 और 132kv के 13 ग्रिड सब स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 2,378 करोड रुपए होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details