जयपुर. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा की ओर से 15 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक जमवारामगढ़ क्षेत्र की सभी पंचायतों में जनसंपर्क कर पीले चावल बांटे जाएंगे. पीले चावल बांटकर 21 अक्टूबर को होने वाले विशाल जनआंदोलन के लिए निमंत्रण दिया जाएगा.
मंगलवार को किरोड़ी लाल मीणा जमवारामगढ़ विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर पीले चावल बांटेंगे और जन आंदोलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण देंगे. इस बांध के बहाव क्षेत्र में रुकावट आने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिए हाईकोर्ट ने भी आदेश दे रखा है.
लेकिन राजस्थान सरकार इन आदेशों की अनदेखी कर रही है. इस विशाल जन आंदोलन में 20 से 25 हजार लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि विराटनगर, जमवारामगढ़, आमेर, बस्सी और शाहपुरा इन 5 विधानसभाओं से बाण गंगा बहती थी.