राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू : रामपुरा मोड़ पर गुर्जर आरक्षण को लेकर महापंचायत आज

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन का सोमवार को 9वां दिन है. चाकसू में गुर्जर आंदोलन को लेकर सोमवार को 11 बजे महापंचायत होगी. इसमें आंदोलन लेकर जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने की रणनीति बनाई जाएगी.

By

Published : Nov 9, 2020, 10:07 AM IST

Gujjar reservation, Jaipur latest news
चाकसू में गुर्जर आरक्षण महापंचायत

चाकसू (जयपुर). राजस्थान में गुर्जर समुदाय सरकारी नौकरियों में आरक्षण की अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. चाकसू में गुर्जर आरक्षण (Gujjar reservation) मामले को लेकर लिए गए निर्णय के बाद जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग-12 बड़ली के रामपुरा मोड़ पर सोमवार सुबह 11 बजे गुर्जरों की महापंचायत होगी.

चाकसू गुर्जर समाज के तहसील अध्यक्ष रामसहाय रावत व कोटखावदा तहसील अध्यक्ष श्रवण गुर्जर (लटाला) ने इसका एक वीडियो भी जारी किया. जिसमें बताया कि रामपुरा मोड़ पर होने वाली महापंचायत में चाकसू और कोटखावदा तहसील का गुर्जर समाज अधिक संख्या में शामिल होगा. राजस्थान युवा गुर्जर महासभा प्रदेश महासचिव लालाराम धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को गुर्जर समाज की बैठक वीरगुर्जर छात्रावास चाकसू में चाकसू तहसील अध्यक्ष रामसाय रावत व कोटखावदा तहसील अध्यक्ष श्रवण लटाला के नेतृत्व में रखी गई. जिसमें समाज के पंच-पटलों व युवाओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सोमवार 9 नवंबर को बड़ली के रामपुरा मोड़ पर महापंचायत सुबह 11 बजे शुरू होगी.

यह भी पढ़ें.गुर्जर आरक्षण आंदोलन : कर्नल किरोड़ी बैंसला की आज से चक्का जाम की चेतावनी

यह महापंचायत गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के आव्हान पर रखी गई है. इसमें गुर्जर आरक्षण आंदोलन लेकर जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने की रणनीति बनाई जाएगी. इस दौरान गुर्जर युवा नेता भूणाराम गुर्जर व लालाराम धाकड़ ने यह भी बताया कि राज्य सरकार आरक्षण मामले को लेकर गंभीर नहीं है.

गुर्जर आरक्षण महापंचायत को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने रविवार शाम को बड़ली, किशनपुरा, सवाई माधोसिंहपुरा, लसाडिया, मण्डालिया मैदा, आनंदपुरा, बांसडा, ठीकरिया गुजरान, डोबला, टिगरिया सहित दर्जनों गांव में जाकर गुर्जर समाज को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग-12 बड़ली के रामपुरा मोड़ होने वाली महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details