चाकसू (जयपुर). राजस्थान में गुर्जर समुदाय सरकारी नौकरियों में आरक्षण की अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. चाकसू में गुर्जर आरक्षण (Gujjar reservation) मामले को लेकर लिए गए निर्णय के बाद जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग-12 बड़ली के रामपुरा मोड़ पर सोमवार सुबह 11 बजे गुर्जरों की महापंचायत होगी.
चाकसू गुर्जर समाज के तहसील अध्यक्ष रामसहाय रावत व कोटखावदा तहसील अध्यक्ष श्रवण गुर्जर (लटाला) ने इसका एक वीडियो भी जारी किया. जिसमें बताया कि रामपुरा मोड़ पर होने वाली महापंचायत में चाकसू और कोटखावदा तहसील का गुर्जर समाज अधिक संख्या में शामिल होगा. राजस्थान युवा गुर्जर महासभा प्रदेश महासचिव लालाराम धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को गुर्जर समाज की बैठक वीरगुर्जर छात्रावास चाकसू में चाकसू तहसील अध्यक्ष रामसाय रावत व कोटखावदा तहसील अध्यक्ष श्रवण लटाला के नेतृत्व में रखी गई. जिसमें समाज के पंच-पटलों व युवाओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सोमवार 9 नवंबर को बड़ली के रामपुरा मोड़ पर महापंचायत सुबह 11 बजे शुरू होगी.