रेनवाल (जयपुर). एक तरफ जहां सुहागिन महिलाएं करवाचौथ की तैयारियां करने में जुटी हुई हैं. वहीं करवाचौथ पर खास महत्व रखने वाले करवा को बनाने के लिए जयपुर जिले के रेनवाल कस्बे सहित आसपास के कारीगर दिन रात जी तोड़ मेहनत करने में लगे हुए है. मान्यता है कि वगैर करवा के करवाचौथ का व्रत अधूरा रह जाता है. मिट्टी और चीनी की खांड़ से बनने वाले करवा से सुहागिन महिलाएं पूजा कर अपना व्रत पूरा करती है.
हांलाकि काेराेना महामारी के चलते करवा बनाने वाले कारीगराे के पास दुकानदाराे के आर्डर कम है, लेकिन जाे आर्डर दिए हैं, उनकाे पूरा करने के लिए करवा कारीगर दिन-रात जीतोड़ मेहनत कर भट्टियों पर सांचे की सहायता से कुम्हार मिट्टी के करवे बनाने में जुटे हुए हैं. जब एक करवा कारीगर से बात की गई, तो उसने बताया कि काेराेना के चलते दुकानदाराें के आर्डर कम है. पहले दुकानदार एक महिने पहले ही करवा बनाने के आर्डर मिल जाते थे, लेकिन इस काेराेना की वजह से धंधे पर काफी असर पड़ा है.