जयपुर. राजधानी में बड़े पैमाने पर चोरी की वारदातें घटित हो रही हैं. दो दिनों में श्याम नगर थाना इलाके में चोरी की दो बड़ी वारदातें सामने आई हैं. श्याम नगर थाना इलाके के कटेवा नगर में (Theft in Jaipur)चोर सूने मकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी करके फरार हो गए. चोरी की वारदात को लेकर कटेवा नगर निवासी नंदलाल शर्मा ने शनिवार रात को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
श्याम नगर थानाधिकारी श्रीमोहन मीणा ने बताया कि पीड़ित नंदलाल शर्मा अपने परिवार के साथ एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने झुंझुनू गए थे और पीछे से मकान सूना था. मकान सूना देख चोर घर में घुसे और मकान का ताला तोड़ अलमारियों में से तकरीबन 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 30 हजार रुपये की नकदी चुरा कर फरार हो गए. वारदात का पता उस वक्त चला जब पीड़ित परिवार 29 तारीख को घर पर पहुंचा. इस दौरान घर के सभी ताले टूटे हुए पाए गए और घर में अलमारियों में रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त पाया गया. इसके बाद पीड़ित नंदलाल ने श्याम नगर थाना पुलिस को सूचना दी.