राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कालवाड़ थाना क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान से आधा किलो चांदी और सोने की चेन किया पार...चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद

जयपुर के कालवाड़ में ज्वेलर्स की दुकान में एक चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें चोर ने ज्वेलरी की दुकान से आधा किलो चांदी और सोने की चैन लेकर भाग निकला. यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
कालवाड़ थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात

By

Published : Oct 30, 2020, 4:37 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). जिले के कालवाड़ थाना क्षेत्र के हाथोज के किशोरपुरा रोड पर स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर एक चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इसी के तहत दस दिन पहले मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में डकैतों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को अपना निशाना बनाया था. जिसमें उन्होंने लाखों रुपये के ज्वेलरी की लूट की थी. जिसके बाद एक बार फिर कालवाड़ पुलिस को चकमा देकर चोर ने बीती रात ज्वेलरी की दुकान में डाका डाला.

कालवाड़ थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात

जिसके बाद घटना को लेकर अब पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. बता दें कि दुकान मालिक महावीर प्रजापत का हाथोज के किशोरपुरा रोड पर एक ज्वेलरी की दुकान है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह शाम को अपनी दुकान पर रात करीब 9 बजे शटर डाउन करके घर चला गया. जिसके बाद रात के तकरीबन 11 बजे एक चोर ने दुकान के छत के रास्ते से लोहे का दरवाजा तोड़कर ज्वेलरी की दुकान में घुसकर आधा किलो चांदी और सोने की चैन इत्यादि लेकर भाग निकला.

घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. जिस पर दुकान मालिक ने बताया कि चोर बगल की दीवार से चढ़कर छत के रास्ते दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर आया था. जिसके बाद उसने दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने की भी कोशिश की थी, जब चोर ने सीसीटीवी कैमरे को नहीं तोड़ पाया तो उसे दूसरी तरफ घुमा दिया. इसके बाद चोर ज्वेलरी की दुकान में चोरी कर छत के रास्ते से वारदात को अंजाम दिया है.

पढ़ें:अजमेर : चोरों ने पुलिस के घर में भी हाथ साफ किया, कई घरों में हुई चोरी...लाखों की नकदी पर हाथ साफ

घटना की सूचना पर कालवाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. दुकान मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब अस्सी हजार रुपए का माल चोरी हुआ है. जिसके बाद कालवाड़ पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली है, साथ ही दुकान मालिक ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई. जिसके तहत कालवाड़ पुलिस फुटेज के आधार पर चोर को ढूंढने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details