राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

1 महीने में एक ही मंदिर में दूसरी चोरी, स्थानीयों ने पुलिस पर लगाए चोरों से मिलीभगत के आरोप

जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में चोरों ने आर्यनगर स्थित शिवपुरी मंदिर में चोरी कर डाली. इसी मंदिर में इसी माह यह दूसरी चोरी की घटना (Theft in temple second time in a month) है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीयों का कहना है कि पुलिस ने पहली चोरी की घटना में भी चोरों को नहीं पकड़ा. अब दूसरी चोरी हो गई. उनका आरोप है कि पुलिस चोरों से मिली हुई है.

Theft in temple second time in a month in Jaipur, locals allege collusion
1 महीने में एक ही मंदिर में दूसरी चोरी, स्थानीयों ने पुलिस पर लगाए चोरों से मिलीभगत के आरोप

By

Published : Oct 19, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 11:35 PM IST

जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में चोरों ने देर रात आर्य नगर स्थित शिवपुरी मंदिर को निशाना बनाते हुए मूर्तियों पर चढ़ाई गई राशि, मूर्तियों की सजावट में उपयोग में लिया जाने वाला सामान और साथ ही दान पात्र का लॉक तोड़कर नकदी चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों की तमाम करतूत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें एक चोर इस वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा (Theft case recorded in CCTV) है.

शिवपुरी मंदिर में ही 20 दिन पूर्व भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और एक बार फिर से दूसरी बार देर रात चोरी की वारदात मंदिर में घटित हुई है. 1 महीने के अंदर ही मंदिर में दो बार चोरी होने के चलते स्थानीय निवासियों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है. शिवपुरी विकास समिति के संरक्षक मनोज सिंह राठौड़ ने बताया कि 20 दिन पूर्व जब मंदिर में चोरी हुई थी. उस वक्त भी चोरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी जिसे मुरलीपुरा थाने और स्पेशल टीम को दिया गया था. लेकिन आज तक पुलिस ने चोरों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है.

स्थानीयों ने क्यों लगाए पुलिस पर चोरों से मिलीभगत के आरोप

पढ़ें:अलवर: जैन मंदिर से मूर्ति चोरी का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

राठौड़ ने बताया कि चोरी के मामले को लेकर पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की है. पुलिस अब तक पहली वारदात को ही नहीं सुलझा पाई है जबकि देर रात फिर से चोरों ने चोरी की दूसरी वारदात को अंजाम दिया है. जिसके चलते स्थानीय लोग लगातार पुलिस पर लापरवाही बरतने और चोरों से मिलीभगत होने के आरोप लगा रहे हैं. मुरलीपुरा थाना इलाके में चोर लगातार अनेक मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा का कहना है कि वारदात को सुलझाने के लिए मुरलीपुरा थाने की स्पेशल टीम को लगाया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Oct 19, 2022, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details