जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में चोरों ने देर रात आर्य नगर स्थित शिवपुरी मंदिर को निशाना बनाते हुए मूर्तियों पर चढ़ाई गई राशि, मूर्तियों की सजावट में उपयोग में लिया जाने वाला सामान और साथ ही दान पात्र का लॉक तोड़कर नकदी चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों की तमाम करतूत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें एक चोर इस वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा (Theft case recorded in CCTV) है.
शिवपुरी मंदिर में ही 20 दिन पूर्व भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और एक बार फिर से दूसरी बार देर रात चोरी की वारदात मंदिर में घटित हुई है. 1 महीने के अंदर ही मंदिर में दो बार चोरी होने के चलते स्थानीय निवासियों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है. शिवपुरी विकास समिति के संरक्षक मनोज सिंह राठौड़ ने बताया कि 20 दिन पूर्व जब मंदिर में चोरी हुई थी. उस वक्त भी चोरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी जिसे मुरलीपुरा थाने और स्पेशल टीम को दिया गया था. लेकिन आज तक पुलिस ने चोरों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है.