राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के मैरिज गार्डन में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ फरार चोर - Gang Of Thieves In Jaipur

जयपुर के एक मैरिज हॉल में शादी समारोह से बदमाश जेवर और नकदी से भरा बैग लेकर चम्पत हो गया. उसकी ये कारस्तानी सीसीटवी कैमरे ने रिकॉर्ड कर ली (Gang Of Thieves In Jaipur). पुलिस फुटेज के आधार पर शातिर चोर की शिनाख्त कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 11, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 2:16 PM IST

जयपुर.शादियों का सीजन शुरू होते ही राजधानी जयपुर में मैरिज गार्डन से नकदी व जेवरात से भरा हुआ बैग चुराने वाला गैंग सक्रिय हो जाता है जो एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम देते हैं (Gang Of Thieves In Jaipur). ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है मुहाना थाना इलाके में जहां एक मैरिज गार्डन में चल रहे आशीर्वाद समारोह से बदमाश नकदी व जेवर से भरा हुआ बैग चुरा कर ले गया और उसकी तमाम करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को दुर्गापुरा निवासी सुनील सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मुहाना मंडी रोड स्थित बरसाना मैरिज पैलेस गार्डन में बुधवार रात परिवादी के भाई सोनू सैनी का आशीर्वाद कार्यक्रम चल रहा था. स्टेज पर रिश्तेदार वर-वधु के साथ फोटो क्लिक करवा रहे थे, इसी दौरान स्टेज पर पीले रंग की कमीज पहने एक युवक पहुंचा जो कुछ देर तो स्टेज के कोने पर खड़ा रहा और फिर मौका मिलते ही तुरंत 3 लाख रुपए की नकदी व जेवर से भरा हुआ बैग उठाकर भाग गया.

मैरिज गार्डन में लाखों की चोरी

स्टेज पर से बैग चुराने के बाद बदमाश मैरिज गार्डन के पीछे वाले रास्ते से भागता हुआ बाहर निकला और फिर चुराए गए बैग को प्लास्टिक की एक थैली में डालकर वहां से फरार हो गया. फोटो क्लिक करवाने के बाद जब रिश्तेदारों ने बैग ढूंढा तो वह गायब मिला.

ये भी पढ़ें-1 महीने में एक ही मंदिर में दूसरी चोरी, स्थानीयों ने पुलिस पर लगाए चोरों से मिलीभगत के आरोप

इसके बाद मैरिज गार्डन में ही बैग की तलाश की गई लेकिन जब बैग नहीं मिला तब मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. जिसमें आरोपी बैग चुराते हुए और वहां से भागते हुए नजर आया. परिवादी ने गुरुवार को मुहाना थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Nov 11, 2022, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details