जयपुर.शादियों का सीजन शुरू होते ही राजधानी जयपुर में मैरिज गार्डन से नकदी व जेवरात से भरा हुआ बैग चुराने वाला गैंग सक्रिय हो जाता है जो एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम देते हैं (Gang Of Thieves In Jaipur). ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है मुहाना थाना इलाके में जहां एक मैरिज गार्डन में चल रहे आशीर्वाद समारोह से बदमाश नकदी व जेवर से भरा हुआ बैग चुरा कर ले गया और उसकी तमाम करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को दुर्गापुरा निवासी सुनील सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मुहाना मंडी रोड स्थित बरसाना मैरिज पैलेस गार्डन में बुधवार रात परिवादी के भाई सोनू सैनी का आशीर्वाद कार्यक्रम चल रहा था. स्टेज पर रिश्तेदार वर-वधु के साथ फोटो क्लिक करवा रहे थे, इसी दौरान स्टेज पर पीले रंग की कमीज पहने एक युवक पहुंचा जो कुछ देर तो स्टेज के कोने पर खड़ा रहा और फिर मौका मिलते ही तुरंत 3 लाख रुपए की नकदी व जेवर से भरा हुआ बैग उठाकर भाग गया.