जयपुर.राजधानी में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. चोर एक के बाद एक शहर के अलग-अलग इलाकों में मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. चोरी का ताजा मामला सामने आया प्रताप नगर थाना इलाके में, जहां पर शुक्रवार देर रात 3 चोर एक जैन मंदिर में घुसे और 5 ताले 2 दरवाजे तोड़ने के बाद गर्भगृह में घुसे. उन्हें जो भी चीज हाथ लगी, उसे बटोर कर ले (Theft in Jain temple in Pratapnagar Jaipur) गए. चोरों की यह करतूत मंदिर के अंदर-बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.
चोरी किया गया दानपात्र मंदिर से ही 100 मीटर की दूरी पर टूटा हुआ बरामद किया है. डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि जगतपुरा निवासी मुकेश सांगी ने शनिवार को मंदिर में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है. महल योजना स्थित मुनीसुव्रत नाथ मंदिर को 3 चोरों ने निशाना बनाया है. आज सुबह मुकेश सांघी तकरीबन 6 बजे पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तब मंदिर के ताले व दरवाजे टूटे हुए मिले और मंदिर के गर्भगृह से दानपात्र, चांदी के 14 छत्र, आभूषण, हजारों रुपयों की नकदी से भरा हुआ एक पर्स व अन्य सामान गायब मिला.