राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Thieves arrested in Jaipur: सचिवालय के मंदिर में चोरी मामले में दो गिरफ्तार, ठेके पर मजदूरी करते थे आरोपी - Two contractual workers arrested in theft case

जयपुर के ​सचिवालय स्थित मंदिर में चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया (Theft case in temple of Jaipur secretariat) है. ये आरोपी सचिवालय में ही ठेके पर मजदूरी करते थे.

Theft case in temple of Jaipur secretariat
सचिवालय के मंदिर में चोरी मामले में दो गिरफ्तार, ठेके पर मजदूरी करते थे आरोपी

By

Published : Feb 17, 2023, 7:49 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में सचिवालय के मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. अशोक नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी सचिवालय में ठेके पर मजदूरी करते थे. शाम के समय स्टाफ के जाने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुख्ता सबूत के बाद शुक्रवार को पुलिस ने ठेकेदार के जरिए दोनों मजदूरों को बुलाकर गिरफ्तार कर लिया है.

अशोक नगर थाना अधिकारी विक्रम सिंह के मुताबिक पिछले दिनों सचिवालय के मंदिर में चोरी का मामला सामने आया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर चोरों को चिन्हित किया गया. पुलिस की तत्परता के चलते शुक्रवार को दोनों आरोपी पकड़े गए आरोपी सचिवालय में ठेके पर मजदूरी करते थे.

पढ़ें:Theft in Jewellery shop: 1 करोड़ रुपए डकैती मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, 5 किलो चांदी बरामद

दोनों आरोपियों ने प्लान बना कर शाम को स्टाफ के जाने के बाद मंदिरों में हाथ साफ कर लिया. पुलिस ने सबूत जुटाकर दोनों मजदूरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सचिवालय में 2 मंदिरों में चोरी की वारदात हो चुकी है. पहले मंदिर में चोरी के बाद से ही पुलिस अलर्ट हो गई थी. दूसरी चोरी के बाद दोनों चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों से चोरी का माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही चोरी में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details