राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एजेंट के जरिए रखी नौकरानी...दादी, पोता और घरेलू नौकर को बेहोश कर ले उड़ी सामान - Theft Case in Vaishali Nagar

राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में (Police Station Vaishali Nagar Area) गुरुवार को एजेंट के जरिए रखी गई नौकरानी दादी, पोता और एक अन्य घरेलू नौकर को बेहोश कर कीमती सामान बटोर फरार हो गई. यहां जानिए पूरा मामला...

पुलिस थाना वैशाली नगर
पुलिस थाना वैशाली नगर

By

Published : Oct 21, 2022, 4:34 PM IST

जयपुर.राजधानी के सबसे पॉश इलाके ऑफिसर कैंपस में चोरी की घटना घटित हुई है, जिसे लेकर 54 वर्षीय रजनीकांत सिद्रानिया ने गुरुवार देर रात पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे हैं जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि परिवादी ने तकरीबन 2 महीने पहले (Theft Case in Vaishali Nagar) दीपा नाम की एक नौकरानी को एक एजेंट के माध्यम से अपनी बुजुर्ग मां की देखभाल के लिए घर पर रखा था.

परिवादी व उसकी पत्नी गुरुवार शाम किसी काम से बाहर गए थे और इस दौरान घर में परिवादी की बुजुर्ग मां, बेटा रुशील, नौकरानी दीपा और एक अन्य घरेलू नौकर अशोक मौजूद था. रात तकरीबन 10:30 बजे के करीब नौकरानी दीपा ने दादी, पोते और घरेलू नौकर अशोक को बेहोश कर दिया. इसके बाद दीपा ने बुजुर्ग महिला के हाथ में पहने हुए सोने के कड़े और गले से सोने की चेन लूट ली.

पढ़ें :Dholpur Theft Case : बाइक से नकदी लेकर भागा शातिर चोर, भीड़ ने की जमकर पिटाई

इसके अलावा घर में मौजूद एक छोटा डिजिटल लॉकर अन्य कीमती सामान बटोर कर शातिर नौकरानी दीपा वहां से फरार हो गई है. परिवादी और उनकी पत्नी देर रात जब घर वापस लौटे तब जाकर उन्हें वारदात का पता चला. इसके बाद घर में बेहोश पड़े तीनों लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद परिवादी ने वैशाली नगर थाने पहुंच शातिर नौकरानी दीपा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई.

दीपा की एक बहन भी वैशाली नगर इलाके में कहीं रहती है, जिसके बारे में भी (Naukrani Looted House Owner) परिवादी ने पुलिस को जानकारी दी है. वहीं, वारदात के बाद से दीपा, उसकी बहन और जिस एजेंट के माध्यम से दीपा को काम पर रखा गया था, उन सबके मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details